6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: अगले 48 घंटे में बढ़ेगा तापमान, फिर आंधी चलने के बाद भारी बारिश का अलर्ट

Highlights उत्तर क्षेत्र के पहाड़ों में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ पांच मार्च तक दिन और रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी होली से ठीक पहले आंधी चलने के बाद होगी तेज बारिश  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। होली (Holi) से पहले उत्तर क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance) हो रहा है। इससे मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। अगले दो दिन दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। फिर इसके बाद आंधी के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि होली से पहले मौसम बिगड़ेगा, साथ ही ठिठुरन भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ेंः Alert: होली पर वेस्ट यूपी में हिंसा का इनपुट, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि बुधवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात और बारिश होगी। अगले 48घंटे तक वेस्ट यूपी के जनपदों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहने के बाद छह और सात मार्च को मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। वैसे मौसम पांच मार्च को ही बिगडऩे का अनुमान है। वेस्ट यूपी के कई जनपदों में 20 से 40 मिमी तक बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः होली से पहले पकड़ा गया लाखों का नकली मावा, छापेमारी टीम को देखते ही फरार हो गए बेचने वाले

मार्च में होली से पूर्व पहले सप्ताह में दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। हालांकि रात का तापमान 12 डिग्री रहने के कारण ठंड बनी हुई है। इस महीने अभी तक तापमान सामान्य से उपर चल रहा है। इसकी वजह से आने वाले समय में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। दिन में चटख धूप निकलने के साथ दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में मेरठ और आसपास का तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। अधिकतम आद्र्रता 86 और न्यूनतम 36 प्रतिशत रही।