22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather Update: दो दिन में बढ़ेगा चार डिग्री तापमान, जानिए आज मौसम का हाल

मौसम विभाग ने मेरठ सहित पश्चिम यूपी के जिलों में दो दिन में 4 डिग्री तापमान बढ़ने की आशंका जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 12, 2023

weather Update:  दो दिन में बढ़ेगा चार डिग्री तापमान, जानिए आज मौसम का हाल

आज मेरठ का मौसम।

मौसम के तेवर इस समय बहुत सख्त हो रहे है। अगले दो दिन में मेरठ और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 4डिग्री तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ तेज धूप के चलते गर्मी भी परेशान करेगी।

यह भी पढ़ें : सीएम के काफिले के सामने आया युवक, लगाए छात्र एकता जिंदाबाद के नारे

हालांकि मौसम विभाग ने अगले सप्ताह पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है शनिवार को शुक्रवार को दिन भर आसमान साफ रहा। आज रविवार को सुबह से धूप खिली है।

आज मौसम साफ रहने की संभावना है। इसी के साथ तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। आज मेरठ का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हवा में नमी का स्तर 80 रिकार्ड किया गया है।


मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है।

इससे दो दिन बाद हल्के आंशिक बादल छाने की उम्मीद है। अभी अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : Photo Gallery: उपराष्ट्रपति ने बताया योग का महत्व, राज्यपाल बोलीं, 'आयुर्वेद में करियर बना रहे युवा'

सोमवार को तापमान 33 और 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएंगे। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तीन दिन तक हल्की बरसात हो सकती है।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान GRAP के सभी प्रतिबंध हटने के बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। एनसीआर के सभी जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 150 के ऊपर पहुंच गया। अगले तीन दिनों तक एक्यूआई में यह उतार चढ़ाव जारी रहेगा।