
Meerut News: सम्राट मिहिर भोज यात्रा को लेकर गुर्जर और राजपूत आमने-सामने, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
Meerut News: सम्राट मिहिर भोज को लेकर उत्पन्न विवाद थम नहीं रहा। गुर्जर समाज ने आज मेरठ में सम्राट मिहिर भोज यात्रा निकालने की पूरी तैयारी की है। जबकि पुलिस प्रशासन ने यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि बिना अनुमति यात्रा निकाली जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सम्राट मिहिर भोज यात्रा विवाद गहराता जा रहा है। यात्रा को लेकर राजपूत समाज और गुर्जर समाज के बीच तनाव बढ़ गया है। गुर्जर समाज ने आज यात्रा निकालने की तैयारी कर रखी है। सम्राट मिहिर भोज यात्रा में गुर्जर समाज के कई नेताओं, विधायकों के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोगों के शामिल होने की संभावना है। सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया है।
वहीं दूसरी ओर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सम्राट मिहिर भोज यात्रा के विरोध में खड़ी है। ऐसे में दोनों समाज के बीच टकराव की स्थिति बनने की संभावना है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि किसी भी प्रकार की यात्रा की अनुमति नहीं दी है। अगर कोई यात्रा निकालता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के प्रदेश महासचिव मोनू पवार ने यात्रा में शामिल होने के लिए गुर्जर बाहुल्य गांव में जनसंपर्क किया है। मोनू पवार ने गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज चौक पर राजा मिहिर भोज की प्रतिमा स्थल की सजावट, साफ-सफाई का जायजा लिया। मोनू पंवार ने कहा कि प्रशासन यात्रा में लगे साथियों को लाल कार्ड भेजकर डराना चाहता है। मवाना में होने वाली यात्रा ऐतिहासिक होगी।
उन्होेंने कहा कि हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ेगा। यात्रा में कई विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान के अलावा गुर्जर समाज के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष सूबे सिंह उर्फ बबलू प्रधान का कहना है कि ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है। यात्रा का आयोजन गलत है।
यह भी पढ़ें : Kisan Mahapanchayat: लखनऊ में भाकियू की किसान महापंचायत आज, राकेश टिकैत सहित पदाधिकारी होंगे शामिल
यात्रा निकाली गई तो विरोध किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी मेरठ को पहले ही पत्र दिया जा चुका है। थाना प्रभारी मवाना ने कहा कि जुलूस या यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान नहीं की गई है। जनपद में धारा 144 लागू है। इस प्रकार का आयोजन शासन के निर्देशों का पूर्णत: उल्लंघन है।
Published on:
18 Sept 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
