23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर आतंकी इनपुट को देखते हुए अलर्ट, सुरक्षा के इतने हैं कड़े इंतजाम

Highlights शहर और देहात क्षेत्रों में अलग-अलग सुरक्षा व्यवस्था शहरी क्षेत्र पांच जोन में बांटा, देहात में भी भारी फोर्स जिले में पुलिस, पीएसी, एसटीएफ, एटीएस अलर्ट मोड पर  

less than 1 minute read
Google source verification
diwali_1.jpg

मेरठ। दिवाली पर आतंकी इनपुट को देखते हुए दिवाली पर रविवार को जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहरी और देहात क्षेत्रों में अलग-अलग जोन बनाकर फोर्स तैनात की गई है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस लाइन में सभी एडिशनल एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी कड़े निर्देश दिए गए हैं। शहर में पुलिस और पीएसी अलर्ट पर रहेगी।

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर जायजा लेने उतरी अफसरों की टीम, एडीजी ने कहा- कड़ी है सुरक्षा, घबराने की जरूरत नहीं, देखें वीडियो

जिले के शहरी क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। यहां कुल 1900 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिले में पीएसी और फायर ब्रिगेड को भी जिले के प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। आतंकी इनपुट को देखते हुए भी एटीएस और एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर हैं। एसपी सिटी डा. एएन सिंह के मुताबिक शहर को पांच जोन में बांटा गया है। इनमें कोतवाली, सिविल लाइन, ब्रह्मपुरी, कैंट और कंकरखेड़ा जोन में सीओ और थाना प्रभारी फोर्स के साथ तैनात रहेंगे, जबकि पीएसी शहर के संवेदनशील इलाकों घंटाघर, बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, भूमिया पुल, मछेरान, शास्त्रीनगर एल. ब्लॉक, प्रहलाद नगर, लालकुर्ती, देहली गेट, कोतवाली क्षेत्र में तैनात रहेगी।

यह भी पढ़ेंः सख्त आदेश के बावजूद ग्रीन पटाखों की आड़ में खूब बिक रहे अवैध पटाखे, पुलिस अफसरों ने किया ये दावा

एसपी देहात अविनाश पांडेय के अनुसार मवाना, खरखौदा, भावनपुर, परीक्षितगढ़, सरधना, हस्तिनापुर में अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी। शहर में तीन कंपनी पीएसी, 200 रंगरूट, 140 महिला पुलिसकर्मी, 23 इंस्पेक्टर और सिपाही तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फायरब्रिगेड को भी अलर्ट रखा गया है, ताकि किसी भी घटना के मद्देनजर फायरब्रिगेड मौके पर तुंरत पहुंच सके।