
मेरठ। दिवाली पर आतंकी इनपुट को देखते हुए दिवाली पर रविवार को जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहरी और देहात क्षेत्रों में अलग-अलग जोन बनाकर फोर्स तैनात की गई है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस लाइन में सभी एडिशनल एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी कड़े निर्देश दिए गए हैं। शहर में पुलिस और पीएसी अलर्ट पर रहेगी।
जिले के शहरी क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। यहां कुल 1900 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिले में पीएसी और फायर ब्रिगेड को भी जिले के प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। आतंकी इनपुट को देखते हुए भी एटीएस और एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर हैं। एसपी सिटी डा. एएन सिंह के मुताबिक शहर को पांच जोन में बांटा गया है। इनमें कोतवाली, सिविल लाइन, ब्रह्मपुरी, कैंट और कंकरखेड़ा जोन में सीओ और थाना प्रभारी फोर्स के साथ तैनात रहेंगे, जबकि पीएसी शहर के संवेदनशील इलाकों घंटाघर, बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, भूमिया पुल, मछेरान, शास्त्रीनगर एल. ब्लॉक, प्रहलाद नगर, लालकुर्ती, देहली गेट, कोतवाली क्षेत्र में तैनात रहेगी।
एसपी देहात अविनाश पांडेय के अनुसार मवाना, खरखौदा, भावनपुर, परीक्षितगढ़, सरधना, हस्तिनापुर में अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी। शहर में तीन कंपनी पीएसी, 200 रंगरूट, 140 महिला पुलिसकर्मी, 23 इंस्पेक्टर और सिपाही तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फायरब्रिगेड को भी अलर्ट रखा गया है, ताकि किसी भी घटना के मद्देनजर फायरब्रिगेड मौके पर तुंरत पहुंच सके।
Published on:
27 Oct 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
