scriptरेवतड़ा की सरकारी स्कूल में छात्र की पिटाई, सिर से बहने लगा खून | Rewatdha government school student beating, blood was flowing from the head | Patrika News
जालोर

रेवतड़ा की सरकारी स्कूल में छात्र की पिटाई, सिर से बहने लगा खून

सायला (जालोर). निकटवर्ती रेवतड़ा के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 कक्षा में पढऩे वाले छात्र को गुरुवार को अध्यापक ने ऐसा पीटा कि उसके सिर से खून फूट गया। छठी कक्षा के छात्र हरीसिंह ने बताया कि वो अपनी कक्षाकक्ष में पढ़ रहा था। इतने में किसी  छात्र के आवाज करने पर अध्यापक […]

जालोरSep 29, 2016 / 02:15 pm

pradeep beedawat


सायला (जालोर). निकटवर्ती रेवतड़ा के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 कक्षा में पढऩे वाले छात्र को गुरुवार को अध्यापक ने ऐसा पीटा कि उसके सिर से खून फूट गया। छठी कक्षा के छात्र हरीसिंह ने बताया कि वो अपनी कक्षाकक्ष में पढ़ रहा था। इतने में किसी छात्र के आवाज करने पर अध्यापक रमेशचंद ने बिना कुछ कहे उसके सिर पर जोर से डंडा मार दिया। जिससे छात्र के सिर से खून निकलने लगा। उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। शिक्षक को इस संदर्भ में जब पूछा गया तो शिक्षक ने बताया कि बच्चे छुुट्टी-छुट्टी करके चिल्ला रहे थे तो हल्के से डंडा मारा था। वहीं प्रधानाचार्य कानाराम पंवार ने बताया कि वे इस दौरान कोई सरकारी कार्य में व्यस्त थे। जिस कारण उन्हें इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी।

Hindi News/ Jalore / रेवतड़ा की सरकारी स्कूल में छात्र की पिटाई, सिर से बहने लगा खून

ट्रेंडिंग वीडियो