
Dev Uthani Ekadashi 2022 : देवउठनी एकादशी पर नहीं बजेगी शहनाई सूनें रहेंगे इस शहर के मंडप और बारात घर
Dev Uthani Ekadashi 2022 इस बार देवउठनी एकादशी पर दशकों बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जबकि शादी का कोई मुहूर्त नहीं है। यानी देवउठनी एकादशी पर शादी का धूमधड़ाका मेरठ में कम ही होगा। हालांकि ज्योतिषाचार्यों ने इसका भी तोड़ काफी पहले निकाल लिया था। 31 अक्टूबर को छठ पूजा के साथ इस साल के हिन्दू के सभी बड़े पर्व-त्योहार संपन्न हो चुके हैं। हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस समय कार्तिक मास चल रहा है।
मान्यता है कि इस माह की एकादशी या देवउठनी एकादशी तिथि को विष्णु भगवान चार महीने के बाद योगनिद्रा से जागते हैं। इसी दिन से शादी-विवाह समेत सभी प्रकार के शुभ-मांगलिक कार्य प्रारंभ होते हैं। इस बार नवंबर और दिसंबर में शादी की शहनाई सिर्फ नौ दिन बजेगी। हिंदू ज्योतिषियों की माने तो इस वर्ष देवउठनी एकदशी पर शादी-विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है।
हिंदू धर्म शास्त्रियों का कहना है कि इस बार देवउठनी एकादशी के दिन भगवान सूर्य की स्थिति अच्छी नहीं है। इस वजह से इस दिन शादी-विवाह कार्य संपन्न नहीं कराए जा सकेंगे। पंड़ितों के मुताबिक देवउठनी एकादशी के दिन वृश्चिक राशि में भगवान सूर्य उपस्थित नहीं हैं। इस कारण से इस दिन शादी-विवाह ही नहीं बल्कि कोई भी शुभ कार्य करना ठीक नहीं होगा।
Published on:
03 Nov 2022 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
