23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dev Uthani Ekadashi 2022 : देवउठनी एकादशी पर नहीं बजेगी शहनाई सूनें रहेंगे इस शहर के मंडप और बारात घर

Dev Uthani Ekadashi 2022 देवउठनी/देवोत्थान एकादशी पर इस बार शादी विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। सूर्य के अच्छी स्थिति में ना होने के कारण कल शुक्रवार को देवउठनी एकादशी के दिन मेरठ के अधिकांश बारातघर और शादी मंडप सूने रहेंगे। हिंदू ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस बार देवोत्थान एकादशी पर सूर्य अपनी राशि में नहीं हैं। जिससे इस बार शादी का कोई मुहूर्त नहीं बन रहा है। लेकिन इसके उलट कुछ ज्योतिषियों ने विशेष उपाय कर इस दिन शादी का मुहूर्त निकाला है। जिससे शादी और शुभकार्य हो सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 03, 2022

Dev Uthani Ekadashi 2022 : देवउठनी एकादशी पर नहीं बजेगी शहनाई सूनें रहेंगे इस शहर के मंडप और बारात घर

Dev Uthani Ekadashi 2022 : देवउठनी एकादशी पर नहीं बजेगी शहनाई सूनें रहेंगे इस शहर के मंडप और बारात घर

Dev Uthani Ekadashi 2022 इस बार देवउठनी एकादशी पर दशकों बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जबकि शादी का कोई मुहूर्त नहीं है। यानी देवउठनी एकादशी पर शादी का धूमधड़ाका मेरठ में कम ही होगा। हालांकि ज्योतिषाचार्यों ने इसका भी तोड़ काफी पहले निकाल लिया था। 31 अक्टूबर को छठ पूजा के साथ इस साल के हिन्दू के सभी बड़े पर्व-त्योहार संपन्न हो चुके हैं। हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस समय कार्तिक मास चल रहा है।


मान्यता है कि इस माह की एकादशी या देवउठनी एकादशी तिथि को विष्णु भगवान चार महीने के बाद योगनिद्रा से जागते हैं। इसी दिन से शादी-विवाह समेत सभी प्रकार के शुभ-मांगलिक कार्य प्रारंभ होते हैं। इस बार नवंबर और दिसंबर में शादी की शहनाई सिर्फ नौ दिन बजेगी। हिंदू ज्योतिषियों की माने तो इस वर्ष देवउठनी एकदशी पर शादी-विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है।

यह भी पढ़ें : Devotthan Ekadashi 2022 : शादी में आ रही रूकावट दूर करेगा देवोत्थान एकादशी के दिन किया ये उपाय

हिंदू धर्म शास्त्रियों का कहना है कि इस बार देवउठनी एकादशी के दिन भगवान सूर्य की स्थिति अच्छी नहीं है। इस वजह से इस दिन शादी-विवाह कार्य संपन्न नहीं कराए जा सकेंगे। पंड़ितों के मुताबिक देवउठनी एकादशी के दिन वृश्चिक राशि में भगवान सूर्य उपस्थित नहीं हैं। इस कारण से इस दिन शादी-विवाह ही नहीं बल्कि कोई भी शुभ कार्य करना ठीक नहीं होगा।