scriptThese are better options for invest in gold, buy yellow metal in forms | Gold Investment Options : सोने में निवेश के ये बेहतर विकल्प, इन रूपों में खरीदेंगे सोना तो मिलेगा कई गुना लाभ | Patrika News

Gold Investment Options : सोने में निवेश के ये बेहतर विकल्प, इन रूपों में खरीदेंगे सोना तो मिलेगा कई गुना लाभ

locationमेरठPublished: Jun 06, 2022 12:10:32 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Gold Investment Options News इस समय सोना निवेशकों के लिए सबसे अच्छा साधन बना हुआ है। सोना में निवेश लंबी अवधि के दौरान बेहतर रिटर्न देता है। लेकिन सोना में निवेश करने से पहले ये जान ले कि इसमें निवेश करते समय किस रूप में खरीदना चाहिए। सोने में निवेश के कई विकल्प हैं। पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए लोग सोने को खरीदते हैं। यह सोना अगर लंबी अवधि के लिए रखा गया तो इसके बहुत अच्छे लाभ होते हैं।

Gold Investment Options : सोने में निवेश के हैं ये बेहतर विकल्प,इन रूपों में खरीदें पीली धातु
Gold Investment Options : सोने में निवेश के हैं ये बेहतर विकल्प,इन रूपों में खरीदें पीली धातु
Gold Investment Options News कोरोना संक्रमण काल में लोगों ने सबसे अधिक निवेश सोना चांदी में किया। जिसके चलते सोने की कीमतों ने आसमान छू लिया था। एक बारगी तो सोने के भाव 60 हजार के पास पहुंच गए थे। आज भी सोना निवेश के लिए सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है। अगर सोने में निवेश करना चाहते हैं तो इन माध्यमों से कर सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.