scriptयुवती के साथ रहने की जिद पर अड़ी उसकी सहेली, उसके परिजनों को दे दी यह धमकी | threat living with woman her friend, meerut police start investgation | Patrika News
मेरठ

युवती के साथ रहने की जिद पर अड़ी उसकी सहेली, उसके परिजनों को दे दी यह धमकी

युवती के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, जांच शुरू
 

मेरठJun 14, 2018 / 12:42 pm

sanjay sharma

meerut

युवती के साथ रहने की जिद पर अड़ी उसकी सहेली, रिश्ता तुड़वाने की भी दे दी धमकी

मेरठ। समाज में भले ही समलैंगिक रिश्तों को आज मान्यता नहीं दी है, लेकिन समाज के बीच ही रह रहे लोगों के बीच से इसकी आहट गाहे-बगाहे सुनाई देती रहती है। समलैंगिक रिश्ते में रहने वाले लोग समाज से बगावत कर साथ रहने पर अड़ जाते हैं। इन्हें समाज स्वीकार नहीं करता, फिर भी ये रिश्ता निभाने के लिए समाज से भी अलग रहकर जीना पसंद करती है। कोर्ट ने भी भले ही समलैंगिक रिश्ते बनाने की इजाजत दे दी हो। मवाना के कस्बे में भी बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम ने अपने खिलाफ लगे आरोप वापस लिए जाने के बाद कही बड़ी बात

यह है पूरा मामला

थाने पहुंची एक युवती पड़ोसी एक अन्य युवती के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। हालांकि युवती के परिजनों ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया और युवती के खिलाफ थाने में तहरीर दी। मवाना नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती सिलाई कढ़ाई करती है। बताया कि पड़ोसी युवती उसके घर सिलाई-कढ़ाई कराने के लिए अक्सर आती थी। इसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई। इसी बीच दोनों में समलैंगिक रिश्ते भी हो गए। इसी दौरान सिलाई-कढ़ाई करने वाली युवती का रिश्ता तय हो गया। इसकी जानकारी पाकर पड़ोसी युवती ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं, समलैंगिक रिश्ते में रहने का उस पर दबाव बनाने लगी। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने दबाव बना रही युवती को समझाया, परंतु वह नहीं मानी। इस पर उन्होंने थाने पहुंचकर युवती के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दूसरी युवती से पूछताछ की।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में 25 जून के बाद आ रहा है मानसून, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना

दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कहा

उसने बताया कि दोनों आपस में प्यार करती हैं। युवती ने उसे प्रेमपत्र भी दिए थे। वहीं, युवती जिद पर अड़ी रही तथा शादी करने की इच्छा जताई। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी और सहेली की शादी तुड़वाने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो