
Meerut News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और STF चीफ अमिताभ यश को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक कचहरी के एक अधिवक्ता के पास प्रैक्टिस करता है। चिट्ठी में अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने का जिक्र है।
दरअसल, कोतवाली पुलिस को कुछ दिन पहले डाक से एक चिट्ठी मिली थी। इसमें दो मुस्लिम युवकों के नाम लिखे थे और चिट्ठी में अतीक अहमद को मारने का बदला लेने की बात लिखी बताई जा रही है। चिट्ठी में सीएम व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश की हत्या की धमकी दी गई थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के लिए लिखा था कि ‘तुम अपना काम करो, हम अपना काम करेंगे।’
सीसीटीवी की मदद से हुई युवक की पहचान
जिन दो युवकों के नाम लिखे थे उन्होंने पत्र भेजने की जानकारी से इन्कार कर दिया। बाद में पता चला कि पत्र मेरठ कचहरी के पोस्ट आफिस से पोस्ट किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से युवक की पहचान हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बताया कि मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है साथ ही साथ अन्य विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
Published on:
16 Aug 2023 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
