
यूपी बोर्ड की टॉप टेन सूची में स्थान पाने वाले छात्र ग्रामीण परिवेश से और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल से हैं। इन तीन छात्रों में पहले नंबर पर अनुभव शर्मा हैं जो केआर जनता इंटर कॉलेज के छात्र हैं।
अनुभव ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं। उनको यूपी में सातवां स्थान मिला हैं। दूसरे नंबर पर जनता इंटर कॉलेज बना मसूरी के इंटरमीडिएट के छात्र राजीव हैं।
जिनको 500 में से 480 अंक मिले हैं। राजीव यूपी बोर्ड की टॉप सूची में आठवें स्थान पर हैं। तीसने नंबर पर रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज मवाना कस्बे की छात्रा अलीशा है। जिनकों यूपी बोर्ड इंटर की टापर्स सूची में नौंवा स्थान मिला है।
छह घंटे की पढ़ाई और मोबाइल से दूरी बनाकर हासिल किया सातवां स्थाना
सरधना में सरूरपुर ब्लॉक के पांचली बुजुर्ग गांव निवासी अनुभव शर्मा ने जिले में पहला और उत्तर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। बताया गया कि अनुभव शर्मा ने कृपा राम जनता इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करते हुए 96.20 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है।
अनुभव शर्मा ने बताया कि उसने छह घंटे तक नियमित पढ़ाई की और मोबाइल से दूरी बनाकर रखी। अनुभव शर्मा ने बताया कि उसका सपना एनडीए में अधिकारी बनना है।
किसान हैं अलीशा के पिता, सपना है डाकटर बनना
मवाना स्थित रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्रा अलीशा ने प्रदेश में नौंवा स्थान हासिल किया है। मोहल्ला मुन्ना लाल निवासी अलीशा पुत्री मोहम्मद सगीर ने कहा कि सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की।
अलीशा के पिता खेती करते हैं। अलीशा का कहना है कि वह स्कूल से आने के बाद चार घंटे घर पर स्टडी करती थीं। इसके अलावा सोशल मीडिया व टीवी से दूरी बनाकर अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। अलीशा का सपना डाक्टर बनना है।
खुद के नोटस सब्जेक्ट पर पकड़ से पाई सफलता
निरंतर पढ़ाई, सेल्फ स्टडी और यूट्यूब पर टॉपिक संबंधी वीडियो देखकर प्रत्येक सब्जेक्ट पर पकड़ बनाई। ज्यादा से ज्यादा खुद के बनाये नोट्स का रिवीजन करके 12वीं कक्षा में यह मुकाम हासिल किया है।
यह कहना है मेरठ जिले के बारहवीं कक्षा के टॉपर राजीव का। मवाना रोड मसूरी गांव निवासी राजीव ने जनता इंटर कॉलेज बना के बारहवीं कक्षा के छात्र के रूप में जिला टॉप किया है।
राजीव के मुताबिक, वह दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा की तैयारी करेंगे। उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है।
Published on:
25 Apr 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
