
उत्तर प्रदेश के जिलों में दो दिन भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट।
UP weather forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय है। आईएमडी के अनुसार दो दिनों में कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दाब के क्षेत्र से पूरे उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत में मौसम बदलेगा। निम्न दाब क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने का असर दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश में कल बुधवार को कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। आगरा, मथुरा, हाथरस और आसपास के जिलों में बारिश हुई है। आने वाले दिनों में पूरे यूपी में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 और 22 को बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरजदेव के अनुसार 21 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। वहीं 22 सितंबर को प्रदेश के दक्षिणी व तराई क्षेत्र के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
इन जिलों में ब्रजपात का येलो अलर्ट
डॉ. सूरज ने बताया कि कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, संत रविदासनगर, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गोंडा, बलरामपुर, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिम यूपी के जिलों में आने वाले 24 घंटे के भीतर भीषण बारिश की संभावना है।
Published on:
21 Sept 2023 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
