20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से बदल गया नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का समय, रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी

मेरठ से लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14512 के समय में रेलवे ने परिवर्तन किया है। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन अब मेरठ से शाम 19.50 बजे चलेगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 01, 2023

indian railway

मेरठ से लखनऊ होते हुए प्रयागराज संगम जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 14512 के समय में आज से हुआ परिवर्तन।

मेरठ सिटी स्टेशन से नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 14512 अब शाम 19:50 बजे चलेगी। मेरठ में अब नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव केवल पांच मिनट का होगा। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14512 की नई समय सारिणी रेलवे ने जारी की है। जो कि आज एक अक्टूबर 2023 से लागू होगी। मेरठ से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन अब सहारनपुर से बनकर चलेगी। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन सहारनपुर से शाम 5:25 बजे के बजाए 5:45 बजे चलेगी। नौचंदी एक्सप्रेस पहले की तरह सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी।

आज रविवार से नौचंदी का 23 बोगियों का रैक सहारनपुर से चलकर मेरठ पहुंचा करेगा। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज संगम सुबह 9:20 बजे पहुंचेगी। सहारनपुर-प्रयागराज संगम के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेनन से पश्चिम यूपी के जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और हापुड जिलों के यात्री लखनऊ और प्रयागराज जाने के लिए यात्रा करते है।


नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन पहले मेरठ से ही बनकर चलती थी। यात्रियों की मांग पर इसे लिंक के रूप में सहारनपुर तक विस्तार दिया था। अभी तक मेरठ यार्ड में ट्रेन के रैक की सफाई होती थी। लेकिन अब रेलवे ने नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा रैक सहारनपुर भेजने और वहीं पर रैक की सफाई आदि कराने का निर्णय लिया है। इसके चलते नौचंदी की समय सारिणी में बदलाव किया है। इस बदलाव के चलते रेलवे ने नई समय सारिणी जारी की है।



नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का नया टाइम टेबल
नए टाइम टेबल से सहारनपुर के यात्रियों को अधिक लाभ मिला है। सहारनपुर के यात्रियों को 20 मिनट और अधिक मिले है। पहले नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 5:25 बजे रवाना होती थी। अब नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 5:45 बजे चला करेंगी। नए समय के अनुसार मेरठ के यात्रियों को केवल पांच मिनट का ठहराव मिलेगा। यहां नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 7:45 बजे आएंगी और 7:50 बजे रवाना हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : एनसीआर में ग्रैप लागू होने के पहले दिन बिगड़े नोएडा के हालात, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 300 के पार

रेलवे की ऑन लाइन साइट पर नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के समय काफी परिवर्तन किया गया था। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मेरठ सिटी से शाम 4:40 बजे दिखाया जा रहा था। जिसको लेकर मेरठ हापुड लोकसभा से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इसको यथावत रखने को कहा था।