26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today : चांदी की कीमत 66 हजार पार सोने में भी तेजी, दाम जान हो जाएंगे हैरान

Gold Rate Gold Price Today in Meerut मेरठ के सराफा बाजार में आज कारोबार शुरू होते ही चांदी Silver की कीमतों ने तेजी दिखाई। कुछ ऐसा ही हाल सोने gold का भी रहा। आज चांदी लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी के साथ खुली। चांदी के दाम Rate में आज 1000 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी हुई। वहीं सोने के दाम में भी 10 रुपये का मामूली सा इजाफा हुआ।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 21, 2022

Gold Rate Today : चांदी की कीमत 66 हजार पार सोने में भी तेजी,आज दाम जान हो जाएंगे हैरान

Gold Rate Today : चांदी की कीमत 66 हजार पार सोने में भी तेजी,आज दाम जान हो जाएंगे हैरान

Gold Rate Gold Price Today in Meerut आज शुक्रवार को चांदी के दाम Silver Price 66 हजार पार हो गए। यानी 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ खुले बाजार में चांदी की कीमत 66,930 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई। वहीं सोना के दाम Gold Price में 10 रुपये की मामूली वृद्धि हुई और इसके दाम 49,530 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। बता दे कि पिछले तीन दिन से लगातार सोना चांदी की कीमतों Gold Silver Price में वृद्धि हो रही है। कल कारोबारी सत्र में बाजार Market बंद के समय सोना 49,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी कल के भाव 65,930 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई जो कि आज एक हजार रुपये महंगी हुई और इसके बाद 66,930 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए। आज फिर से सोना चांदी Gold Silver की कीमतों ने रफ्तार पकड़ी तो सराफा व्यापारी bullion trader में खामोशी छा गई है। कोरोना Corona संक्रमण की तीसरी लहर Third Wave के बीच छाई मंदी के चलते बाजार में काम न के बराबर है। वहीं दूसरी ओर सोना चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी से बाजार पर और संकट छा सकता है। आज लगातार दूसरे दिन सोना चांदी के दामों में काफी तेजी आई है।

इससे पहले गुरुवार को सोने के भाव जहां 460 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 49,520 रुपये प्रति दस ग्राम Per 10 GMS पर पहुंच गए। वहीं चांदी की कीमत 1420 रुपये प्रति किग्रा Per KG तक बढ़कर 65,930 रुपये प्रति किग्रा हो गई थी। गुरुवार को सराफा बाजार Bullion Market में दोनों ही कीमती धातुओं के दाम में बढ़ोत्तरी से व्यापार पर इसका असर पड़ा। मेरठ सोने की सबसे बड़ी मंडी में शुमार है। मेरठ के साथ ही देश के अन्य बड़े महानगरों में भी सोने चांदी के दाम और बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़े : Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल निवेशक मायूस, जानें आज का Mint Oil Price

सराफा बाजार के कारोबारियों को उम्मीद थी कि सोना चांदी का कारोबार Gold Silver Trading लग्न के समय में बढ़ेगा। लेकिन इस बार लग्न के समय में भी कारोबार में वो तेजी नहीं देखी जा रही जो कि होनी चाहिए थी। बता दें कि सोना और चांदी Gold & Silver की बढ़ती कीमतें और कोरोना की तीसरी लहर Thrid Wave इसका कारण बताई जा रही है। इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोना चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ था। कारोबारी सत्र की शुरूआत में चांदी के दाम Silver Price में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं सोने के दाम सोमवार को बढ़ गए थे। सोमवार को जहां चांदी 330 रुपये प्रति किग्रा तक सस्ती हुई थी वहीं सोना Gold 40 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया था।