
Gold Rate Today : दस दिन में महंगा हुआ सोना,चांदी ने दिखाई सुस्ती,जानिए क्या है सराफा भाव
Gold Rate Gold Price Today in Meerut फरवरी में एक बार फिर से सोना Gold 50 हजारी हो गया है। इन दिनों 24 कैरेट सोने 24 carat gold की कीमत 50,280 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच चुकी हैं। फरवरी के शुरूआती कारोबारी सत्र से ही सराफा बाजार में सोने की कीमतों Gold Prices पर बढ़त जारी है। बात पिछले दस दिनों में सोने Gold की बढ़ोत्तरी की बात करें तो यहं अब तक करीब 1230 रुपये प्रति दस ग्राम per ten grams तक बढ़ गया है। गत 11 फरवरी को 24 कैरेट सोना 310 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गया था। इसके बाद वैलेटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को सोने की कीमत में 160 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।
वहीं इस सप्ताह के कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सराफा बाजार में तेजी देखी गई। हालांकि यह तेजी सोने के भाव में दिखी। जबकि चांदी के दाम आज फिर कम हुए। कारेाबारी दिन की शुरूआत में सोना आज 160 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ। जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमतें 24 carat gold prices 50,280 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई। मेरठ के सराफा बाजार में सोना प्रति 10 ग्राम 160 रुपये महंगा हुआ। बता देंं कि इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं और रुपये में गिरावट आ रही है। जिसके चलते देश के घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आ रही है। वहीं चांदी के दाम भी 290 रुपये प्रति किग्रा कम हुए। जिसके बाद 999 प्रतिशत शुद्ध चांदी के दाम 64,480 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए। सराफा बाजार में पिछले सप्ताह के कारोबारी दिनों में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 49,900 रुपये दर्ज की गई थी।
पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोने के दाम 24 carat gold prices में 470 रुपये की तेजी आई आई थी। जिससे सोने के भाव 50 हजार रुपये के नजदीक पहुंच गए थे। गत दिनों 24 कैरेट सोने का भाव मेरठ के सराफा बाजार में जहां 49,980 रुपये दर्ज किया गया था। वहीं चांदी की कीमत भी 64 हजार के पार पहुंच गई थी। जिसमें एक किग्रा चांदी की कीमत सोमवार को 64,480 रुपये रही। जो कि पिछले कारोबारी सत्र की अपेक्षा 840 रुपये अधिक है। बता दें कि अंतराष्ट्रीय बाजार में रुपया 20 पैसे टूटकर 75.39 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। जिसके कारण सोने के दामों में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। इसके अलावा सोने की मांग इस समय कम है। जिसके चलते कारोबार कम हो रहा है।
.....
Published on:
15 Feb 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
