26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Gold Silver Rate: लोगों को मिली बड़ी राहत, ये रही सोने-चांदी की कीमत

Highlights सोना और चांदी में दिवाली के बाद रेट घटे शादी के समय में सोना-चांदी की बढ़ी मांग भाव अभी और कम होने की संभावना  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। सोना और चांदी के भाव (Gold Silver Rate) में कमी आयी है। दिवाली (Diwali) के बाद से जब लोग उम्मीद कर रहे थे कि सहालग के दिनों में सोना-चांदी के भाव में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसके भावों में कमी आयी है। 13 नवंबर, बुधवार को सोना प्रति दस ग्राम 39,572.20 रुपये रहा तो चांदी प्रति किलो 47,500 रुपये रही। सोने के भाव में पिछले दो दिनों में 385 रुपये प्रति दस ग्राम का अंतर आया है, जबकि चांदी के भाव पिछले दिन के मुकाबले 200 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुए हैं। त्योहार सीजन में सोना-चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई थी। उसके बाद शादी-ब्याह के दिनों में संभावना जताई जा रही थी कि सोना-चांदी के भाव बढ़ जाएंगे, लेकिन इनके भाव में गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि सहालग के दिनों में सोना-चांदी की मांग बढ़ गई है और लोग आभूषण बनवाने के लिए सराफा बाजार पहुंच रहे हैं। सराफा व्यापारी सौरभ रस्तोगी का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में सोना-चांदी के भाव और कम होने की संभावना है।

सोना (प्रति 10 ग्राम)

तारीख- सोने के भाव

8 नवंबर- 39,946.50

9 नवंबर- 39,946.50

10 नवंबर- 39,946.50

11 नवंबर- 39,957.20

12 नवंबर- 39,572.20

13 नवंबर- 39,572.20

चांदी (प्रति किलो)

तारीख- चांदी के भाव

8 नवंबर- 47,800

9 नवंबर- 47,200

10 नवंबर- 47,200

11 नवंबर- 47,200

12 नवंबर- 47,700

13 नवंबर- 47,500