
मेरठ। शादी के दिनों में (Marriage Days) सोना और चांदी (Gold Silver Rate) के भावों ने लोगों को राहत दी है। दिवाली (Diwali) के एक महीना पहले दोनों धातुओं की कीमतों में जिस तरह से कीमतों में उछाल (Rates High) आया था, दिवाली के बाद से अब तक सोना-चांदी में गिरावट ही दर्ज हुई है। 24 नवंबर रविवार को 24 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 39,732.60 रुपये रहा, जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 48,100 रुपये रही। वैसे पिछले दो दिन से यही कीमतें बनी हुई हैं, जबकि चांदी के भाव में लगातार बदलाव देखने में मिल रहा है। सोने के भाव में पिछले तीन दिनों में 161 रुपये प्रति दस ग्राम में अंतर आया है। चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आयी है। सराफा बाजार के जानकारों का कहना है कि सहालग के दिन चल रहे हैं, इससे जेवरातों की मांग बढ़ी है। आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में अभी और कमी आ सकती है।
पिछले सात दिनों में सोना-चांदी के भाव
तारीख- सोने के भाव (10 ग्राम)
24 नवंबर- 39,732.60
23 नवंबर- 39,732.60
22 नवंबर- 39,732.60
21 नवंबर- 39,893.00
20 नवंबर- 39,946.50
19 नवंबर- 39,946.50
18 नवंबर- 39,679.10
चांदी के भाव (प्रति किलोग्राम)
24 नवंबर- 48,100
23 नवंबर- 48,100
22 नवंबर- 48,400
21 नवंबर- 48,400
20 नवंबर- 48,500
19 नवंबर- 48,300
18 नवंबर- 47,800
Published on:
24 Nov 2019 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
