18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Gold Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में कमी आने से लोगों को राहत, आज रहे ये भाव

Highlights सहालग के दिनों में सोने-चांदी के भावों में आयी कमी त्योहारों के बाद से दोनों धातुओं की कीमत ने दी राहत आने वाले दिनों में कीमतों में अभी और गिरावट आएगी

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। शादी के दिनों में (Marriage Days) सोना और चांदी (Gold Silver Rate) के भावों ने लोगों को राहत दी है। दिवाली (Diwali) के एक महीना पहले दोनों धातुओं की कीमतों में जिस तरह से कीमतों में उछाल (Rates High) आया था, दिवाली के बाद से अब तक सोना-चांदी में गिरावट ही दर्ज हुई है। 24 नवंबर रविवार को 24 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 39,732.60 रुपये रहा, जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 48,100 रुपये रही। वैसे पिछले दो दिन से यही कीमतें बनी हुई हैं, जबकि चांदी के भाव में लगातार बदलाव देखने में मिल रहा है। सोने के भाव में पिछले तीन दिनों में 161 रुपये प्रति दस ग्राम में अंतर आया है। चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आयी है। सराफा बाजार के जानकारों का कहना है कि सहालग के दिन चल रहे हैं, इससे जेवरातों की मांग बढ़ी है। आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में अभी और कमी आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: हवा ने वायु प्रदूषण से दिलायी थोड़ी राहत, सप्ताहभर बाद टूटेगा ठंड का रिकार्ड

पिछले सात दिनों में सोना-चांदी के भाव

तारीख- सोने के भाव (10 ग्राम)

24 नवंबर- 39,732.60

23 नवंबर- 39,732.60

22 नवंबर- 39,732.60

21 नवंबर- 39,893.00

20 नवंबर- 39,946.50

19 नवंबर- 39,946.50

18 नवंबर- 39,679.10

चांदी के भाव (प्रति किलोग्राम)

24 नवंबर- 48,100

23 नवंबर- 48,100

22 नवंबर- 48,400

21 नवंबर- 48,400

20 नवंबर- 48,500

19 नवंबर- 48,300

18 नवंबर- 47,800


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग