25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Gold Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में अचानक आया उछाल

Highlights पिछले 24 घंटे में सोने में 107 रुपये की बढ़ोतरी पिछले 48 घंटे में चांदी के भाव 100 रुपये की बढ़े अगले दिनों में सोना-चांदी में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। 17 दिसंबर मंगलवार को सोने के भाव (Gold Rate) में अचानक उछाल आ गया है। पिछले 24 घंटे में सोने की कीमतों में प्रति दस ग्राम 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जब करीब एक महीने के लिए शुभ कार्य नहीं होंगे, क्योंकि खरमास (Kharmas) 13 जनवरी तक है। इसी तरह चांदी (Silver Rate) में प्रति किलोग्राम100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत प्रति दस ग्राम 39,572.20 रुपये रही, जबकि सोमवार को 39,465.20 रुपये भाव था। चांदी (Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। 15-16 दिसंबर को चांदी के भाव में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई। चांदी की कीमत 47,400 रुपये रही। बाजार सूत्रों की मानें तो अभी सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव संभव है। खरमास के बावजूद दोनों धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो सकती है।

सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

11 दिसंबर- 39,251.30

12 दिसंबर- 39,251.30

13 दिसंबर- 39,197.90

14 दिसंबर- 39,572.20

15 दिसंबर- 39,572.20

16 दिसंबर- 39,465.20

17 दिसंबर- 39,572.20

चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)

11 दिसंबर- 46,400

12 दिसंबर- 46,400

13 दिसंबर- 47,000

14 दिसंबर- 47,300

15 दिसंबर- 47,300

16 दिसंबर- 47,400

17 दिसंबर- 47,400