
मेरठ। 17 दिसंबर मंगलवार को सोने के भाव (Gold Rate) में अचानक उछाल आ गया है। पिछले 24 घंटे में सोने की कीमतों में प्रति दस ग्राम 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जब करीब एक महीने के लिए शुभ कार्य नहीं होंगे, क्योंकि खरमास (Kharmas) 13 जनवरी तक है। इसी तरह चांदी (Silver Rate) में प्रति किलोग्राम100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत प्रति दस ग्राम 39,572.20 रुपये रही, जबकि सोमवार को 39,465.20 रुपये भाव था। चांदी (Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। 15-16 दिसंबर को चांदी के भाव में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई। चांदी की कीमत 47,400 रुपये रही। बाजार सूत्रों की मानें तो अभी सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव संभव है। खरमास के बावजूद दोनों धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो सकती है।
सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
11 दिसंबर- 39,251.30
12 दिसंबर- 39,251.30
13 दिसंबर- 39,197.90
14 दिसंबर- 39,572.20
15 दिसंबर- 39,572.20
16 दिसंबर- 39,465.20
17 दिसंबर- 39,572.20
चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)
11 दिसंबर- 46,400
12 दिसंबर- 46,400
13 दिसंबर- 47,000
14 दिसंबर- 47,300
15 दिसंबर- 47,300
16 दिसंबर- 47,400
17 दिसंबर- 47,400
Published on:
17 Dec 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
