13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल—डीजल का आज ये रहा भाव, कच्चे तेल के दामों में आई भारी कमी

Petrol Diesel Price Today : बेकाबू हुईंं पेट्रोल—डीजल की कीमतें अभी फिलहाल कुछ हद तक काबू में आ चुकी हैं। सरकार के दखल देने के लोगों को ईंधन की कीमतों में स्थिरता से काफी राहत मिली है। इसमें और राहत मिलने की उम्मीद लगाई है। इस उम्मीद का कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे के तेल (crude oil) के दामों में कमी आई है। जिसका असर यहां भी पेट्रोल—डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) पर पड़ सकता है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 25, 2021

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल—डीजल का आज ये रहा भाव, कच्चे तेल के दामों में आई भारी कमी

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल—डीजल का आज ये रहा भाव, कच्चे तेल के दामों में आई भारी कमी

मेरठ . Petrol Diesel Price Today : मेरठ में आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी प्रकार की कोई तब्दीली नहीं हुई। जिससे वाहन स्वामियों ने आज भी राहत की सांस ली है। आज जिले में पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 95.06 रुपये प्रति लीटर (Per Ltr) रहे। जबकि डीजल की कीमत 86.58 रुपये प्रति लीटर रही। यानी दोनों ईंधनों की कीमत (Price) में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। आने वाले दिनों में ईंधन के दाम और कम होने के संकेत मिल रहे हैं।

इसका कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों (crude oil prices) में भारी गिरावट को बताया जा रहा है। जानकारों की माने तो इस समय ब्रेंट क्रूड के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 81 डॉलर प्रति बैरल (dollar per barrel) के नीचे आ गए है। बीते 48 घंटे में क्रूड यानी कच्चा तेल (CRUDE OIL) के दाम भी 5 फीसदी तक कम हो चुके हैं।

यह भी पढ़े : अभी और कम होंगे पेट्रोल डीजल के दाम,सरकार ने बनाया ये प्लान

कच्चे तेल के कम हुए दामों का असर यहां क्या होगा यह घरेलू कंपनियां पर निर्भर करता है। कच्चे तेल की कीमत (Price) कम होने से तेल कंपनियां (oil companies) क्या आगे कीमतें कम करेंगी। इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा फिलहाल संभव भी हो सकता है। क्योंकि, क्रूड उत्पादन करने वाले देशों के संगठन OPEC+ की बैठक में क्रूड सप्लाई धीरे-धीरे बढ़ाने पर फैसला हुआ है।

अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव का ऐसे करें पता
देश की तीन सबसे बड़ी सरकारी कंपनी HPCL, BPCL और IOC पेट्रोल-डीज़ल के दाम रोजाना तय करती है। ये दाम कच्चे तेल कीमत (crude oil price) , रुपये की वेल्यू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल की कीमत (Petrol rate) के आधार पर तय होते है। HPCL-BPCL-IOC हर रोज कीमत जारी करती है। सुबह 6 बजे नया भाव जारी होते है। आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़े : बिना परीक्षा दिए पाए सेना में अफसर की नौकरी,ये होनी चाहिए योग्यता