
Today Weather Update: यूपी में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने आज के लिए भी जारी की है।
कुछ जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहा। कहीं तेज पानी बरसा तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने पहले से मेरठ सहित पश्चिम यूपी के जिलों में तीन दिन के लिए बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार रात आंधी के साथ बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। मेरठ में प्रदूषण से भी लोगों को थोड़ी राहत मिली है इससें तापमान में कमी आई है।
बिजनौर आंधी और बारिश कई जगह आफत बनी। इससे जहां आधे शहर की बत्ती गुल रही वहीं पेड़ गिरने के कारण दो लोगों की मौत भी हुई है।
मेरठ में मंगलवार की रात गुल हुई बिजली ठीक करने में विभाग को 19 घंटे लग गए। मंगलवार की रात 10 बजे हुए बिजली के फाल्ट बुधवार की दोपहर बाद ठीक हुए।
मई में लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे चल रहा है। पिछले तीन दिन से लगातार छलांग लगाते हुए मंगलवार की दोपहर को 42 डिग्री पर पहुंच गया था।
लेकिन रात में आई आंधी और पानी से तापमान तेजी से गिरा। इस समय मेरठ और आसपास के जिलों का तापमान 8.8 डिग्री तक कम हुआ है।
कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 24-28 मई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना है। अगले 5 दिन किसी भी खड़ी फसल में सिंचाई न करें।
Published on:
25 May 2023 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
