11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update: सितंबर में जून जैसी गर्मी का अहसास, आज ऐसा रहेगा पश्चिम यूपी के जिलों में मौसम का हाल

Weather Update: सितंबर में इस साल जून की गर्मी का अहसास हो रहा है। भादो वैसे भी उमस वाला महीना माना जाता है। आज पश्चिम यूपी के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 05, 2023

weather update today

weather update: सितंबर में जून जैसी गर्मी का अहसास, आज ऐसा रहेगा पश्चिम यूपी के जिलों में मौसम का हाल

weather update सितंबर के शुरूआती दिनों में गर्मी से लोग परेशान हैं। उमस और धूप के कारण पश्चिम यूपी के अधिकांश जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। हालांकि सुबह और शाम तापमान में कुछ कमी आ रही है और ये 33 से 34 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। वातावरण में उमस के कारण न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। आईएमडी की जारी रिपोर्ट के अनुसार इस बार सितंबर में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम में बड़े परिवर्तन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष के अनुसार फिलहाल जो अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर है। इसमें और बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। पश्चिम यूपी के अधिकांश जिलों गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड, बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। हवा की रफ्तार अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ बढ़ी है। लेकिन धूप तेज होने के चलते गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। प्रदेश भर में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को पश्चिम यूपी के अधिकांश जिलों में औसत अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि औसत न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एनसीआर के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत और नोएडा की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : मेरठ में सपाइयों ने डीएम ऑफिस में खूब बजाए बर्तन, देखें वीडियो

बता दें इस बार मानसून सीजन में बारिश भी यूपी में बराबर नहीं हुई है। मानसूनी बारिश कही पर अधिक हुई है तो किसी जिलें में सूखा ही पड़ा रहा है। अगस्त माह में बारिश औसत से कम रिकार्ड की गई है। सितंबर में भी बारिश की अधिक संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार सितंबर में बारिश औसत से कम ही होगी। हालांकि अभी एक सप्ताह तक बारिश की उम्मीद ना के बराबर रही है।