
टमाटर के दाम में लगी आग
Vegetable Market Price : यूपी में टमाटर के दामों में उछाल आया है। यूपी के एनसीआर के जिलों गाजियाबाद, मेरठ, हापुड, नोएडा में टमाटर 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी मंडी में टमाटर का थोक भाव 50-60 रुपए प्रति किलो है। जबकि फुटकर में यही टमाटर 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। टमाटर के दाम अचानक से एक हफ्ते में आसमान छूने के कारण घरों की रसोई से टमाटर गायब होने लगा है। लोग सब्जी में टमाटर का उपयोग ना के बराबर कर रहे हैं। वहीं टमाटर के थोक विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर का दाम इससे भी अधिक हो सकता है।
टमाटर के थोक विक्रेताओं का कहना है कि यूपी में नागपुर और साउथ से टमाटर की आवक होती है। इस बार गर्मियों में टमाटर का इतना अधिक स्टाक आ गया कि उसको निकालने के लिए 10 रुपए किलो तक टमाटर बेचना पड़ा। अब जबकि टमाटर की आवक कम हो गई है और मांग बहुत अधिक है तो ऐसे में टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए है।
इन दिनों सब्जी मंडियों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। वहीं मेरठ और गाजियाबाद की सब्जी मंडी में इन दिनों पानी के भाव बिकने वाला टमाटर 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। मेरठ की सब्जी मंडी में टमाटर का थोक भाव इस समय 50-60 रुपए प्रति किलो है। टमाटर विक्रेताओं का कहना है कि पश्चिम यूपी और एनसीआर के जिलों की सब्जी मंडी में बैंगलुरू और नागपुर से टमाटर मंगाया जाता है।
स्थानीय किसानों का टमाटर बाजार में अक्टूबर तक आता है। बरसात के महीने में टमाटर अधिक खराब होता है। इस कारण से टमाटर कम मंगाया जाता है। जिसके चलते भाव अधिक बढ़ जाते हैं। बरसात के शुरूआत से पहले ही सब्जी व्यापारियों को वाहनों का भारी भरकम खर्च कर टमाटर मंगाना होता है। मेरठ की सब्जी मंडी में प्रतिदिन 10 क्विंटल से अधिक टमाटर बेचा जाता है। दाम बढ़ जाने के कारण टमाटर की खपत कम हो गई है। जिस कारण मौसम में गर्मी अधिक होने के कारण टमाटर खराब हो रहा है।
Published on:
25 Jun 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
