20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूर्तियां खंडित करने के विरोध में कस्बे के बाजार बंद, ग्रामीणों का हंगामा पुलिस तैनात

मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में धार्मिक स्थल पर मूर्तियों को तोड़फोड़ कर खंडित कर दिया गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। धार्मिक स्थल पर मूर्तियों के खंडित करने के विरोध में आज कस्बे के बाजार बंद रखे गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 25, 2023

Meerut News

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगवानपुर में शिव मंदिर में मूर्ति खंडित होने पर हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी।

मेरठ के परीक्षितगढ़ कस्बे में आज एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी जैसे ही आज सुबह ग्रामीणों को लगी लोगों की भीड़ धार्मिक स्थल पर जुटनी शुरू हो गई। लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगवानपुर की है। जहां शनिवार देर रात शरारती तत्वों ने प्राचीन शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना से हिंदू समाज में भारी रोष फैल गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर आरोपियों को गिरफ्तार का आश्वासन दिया। लेकिन आरोपी गिरफ्तारी नहीं होने पर एक बार फिर से रविवार की रात मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। जिसके बाद आज मामला फिर से तूल पकड़ गया।

आज शिव मंदिर परिसर में महापंचायत हुई। जिसमें पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं होने पर थाना पुलिस के प्रति ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और रोष प्रकट किया। व्यापारियों ने आज बाजार बंद कर रखा है और दुकानों के शटर में ताले लगा दिए हैं। ग्रामीणों को कहना है पुलिस जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। पुलिस की लापरवाही के कारण गांव की फिजा खराब हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Weather forecast : इस तारीख से यूपी के इन जिलों में शुरू होगा गुलाबी सर्दी का दौर, बारिश ने तोड़ा सितंबर में 10 साल का रिकार्ड

बता दें ग्राम अगवानपुर मुस्लिम बाहुल्य गांव है। गांव में अनुसूचित व ब्राहम्ण के अलावा वैश्य जाति के लोग रहते हैं। गांव के बीच में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में कक्षा पांच तक का स्कूल है। शरारती तत्वों ने गांव का माहौल खराब करने के लिए शिव मंदिर में रखी प्रतिमाओं को खंडित कर दिया था।