6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस्टोरेंट में दरोगा की पिटाई के मामले में आया नया मोड़, पार्षद के बचाव में होगा यह काम

भड़के भाजपाइों ने घेरा थाना, व्यापार संघ ने भी दी मेरठ बंद की चेतावनी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Oct 21, 2018

meerut

रेस्टोरेंट में दरोगा की पिटाई के मामले में आया नया मोड़, पार्षद के बचाव में होगा यह काम

मेरठ. रेस्टोरेंट में शुक्रवार की रात भाजपा पार्षद (Meerut BJP conceller) और एक दरोगा के बीच हुई हाथापाई का मामला गरमाता जाता रहा है। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर भाजपा पार्षद और रेस्टोरेंट मालिक की गिरफ्तारी से भड़के सैकड़ों भाजपाइयों ने शनिवार को कंकरखेड़ा थाना घेरते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं, व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने व्यापार संघ की एक बैठक इसी प्रकरण पर बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। हालांकि,एक ग्रुप दोनों पक्षों में समझौता करने के प्रयास में जुट गया है, लेकिन दारोगा ने समझौता मानने से साफ मना कर दिया है।

य़ह भी पढ़ें- दरोगा को पीटने वाले इस भाजपा नेता का वीडियो हुआ वायरल तो पार्टी ने किया ये काम

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात मोहिउद्दीनपुर चैकी इंचार्ज सुखपाल सिंह पंवार अपनी एक महिला अधिवक्ता मित्र के साथ कंकरखेड़ा स्थित ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। आरोप है कि इस दौरान हुए विवाद में महिला ने दरोगा की पिस्टल निकालकर रेस्टोरेंट के स्टाफ पर तान दी। आरोप है कि विभागीय मामला होने के कारण पुलिस ने उल्टा महिला अधिवक्ता की तहरीर पर रोस्टोरेंट मालिक और वार्ड 40 के भाजपा पार्षद मनीष चैधरी को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर पर मंडरा रहा बड़ा आतंकी खतरा, प्रशासन में मचा हड़कंप

हालांकि, इस मामले का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ दिख रहा है कि महिला अधिवक्ता ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की। महिला ने शराब के नशे में कांच की प्लेट और मेज पर रखी क्रॉकरी को दीवार पर लगी एलसीडी पर मारकर तोड़ती हुई दिख रही है। इसके बाद भी पुलिस अपने दरोगा के बचाव में खड़ी दिखाई दी। हालांकि, एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। वहीं, महिला अधिवक्ता का मेरठ बार एसोसिएशन ने लाइसेंस निलंबित कर दिया है। लेकिन जब मारपीट के आरोपी भाजपा नेता को जेल भेजने की सूचना भाजपाइयों तक पहुंची तो वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद भारी संख्या में कंकरखेड़ा थाने पर जमा हो गए। नीरज मित्तल, डॉ. ओपी सिंह, संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना, अंकुर गोयल और मदन गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने थाने का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि देर रात थाने पहुंचे इंस्पेक्टर परतापुर नीरज मलिक ने भाजपा पार्षद मनीष चैधरी की जमकर पिटाई की। इसी बीच व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता भी थाने पहुंचे और भाजपा नेता को न छोड़ने पर मेरठ बंद की चेतावनी दे डाली। भाजपाई महिला अधिवक्ता और दरोगा सुखपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और भाजपा पार्षद को थाने से छोड़े जाने की मांग पर अड़े भाजपाई थाने में धरना देकर बैठ गए।

यह भी पढ़ें- अमृतसर रेल हादसे के बाद मेरठ से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के बदले गए रूट

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रणविजय सिंह कई सर्किल के सीओ और थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। भाजपाइयों ने एसपी सिटी की मौजूदगी में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच पुलिस आरोपी पार्षद को जीप में लेकर कोर्ट में पेश करने के लिए चली तो जीप का पीछा करते हुए भाजपाइयों ने पार्षद को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने का प्रयास किया। जिस पर एसपी सिटी ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा, जिस पर भाजपाई एक तरफ हो गए।