
एटीएम से पैसा निकालकर लौट रहा था व्यापारी, लूट के बाद बदमाश का हुआ यह हाल
मेरठ। मेरठ में बुधवार देर रात व्यापारी से पर्स लूट कर भाग रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा पुलिस पर फ़ायरिंग की गई तो जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने फ़ायरिंग की जिसने एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने मेडिकल में भर्ती कराया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी चल रही है। यह मुठभेड़ शहर के बीचोंबीच नौचंदी मैदान में हुई।
लूट करते ही घिर गए बदमाश
दरअसल, पुलिस चेन लुटेरों के खिलाफ अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने भारी फोर्स के साथ चेन लुटेरों की धड़पकड़ के लिए लिसाड़ी गेट इलाके में कई जगह छापेमारी भी की, लेकिन सूचना लीक हो जाने से मौके पर कोई नहीं मिल पाया। इसी बीच सूचना मिली कि किसी व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाश लूट करके भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपीसिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नौचंदी मैदान में बदमाशों घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवार्इ में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें सलमान नाम का बदमाश घायल हो गया और मोटरसाइकिल सहित गिर गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस की अधिकारियों की मानें तो सलमान मेरठ का कुख्यात लुटेरा है। जिस पर आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने सलमान को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
नशा करने के बाद करता था लूट
व्यापारी पंकज बजाज शास्त्रीनगर स्थित पीएनबी एटीएम से पैसा निकालने के बाद लौट रहे थे। रास्ते में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर रोक पर्स छीन लिया आैर नौचंदी ग्राउंड की आेर भाग गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद यहां घेराबंदी कर ली। इस घेराबंदी में शातिर बदमाश सलमान पकड़ा गया, दूसरा भाग गया। एसपी सिटी ने बताया कि सलमान नशा करने के बाद लूट की घटनाआें को अंजाम देता था, एेसे में तमंचे से फायर भी कर देता था।
Published on:
05 Jul 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
