
बढ़ते अपराधों पर दिया एसएसपी को अल्टीमेटम, कहा- व्यापारी जमा कर देंगे दुकानों की चाबियां
मेरठ। मेरठ में बढ़ रहे अपराधों से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। एक तरफ पुलिस अपराधियों को अपनी गोली का शिकार बना रही है तो दूसरी तरफ अपराधों का ग्राफ उसी तेजी से बढ़ रहा है। मेरठ में बढ़ते अपराधों और लूट का खुलासा नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय पर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने एसएसपी नितिन तिवारी को अल्टीमेटम दिया कि अगर घटना का खुलासा नहीं होता तो वे अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां एसएसपी कार्यालय में जमा करा देंगे। बता दें कि 18 दिन पहले थाना किठौर थाना क्षेत्र में लोहा व्यापारी के मुनीम से बदमाशों ने 18 लाख रूपये लूट लिए थे। बदमाशों का आज तक कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। पुलिस द्वारा इस लूट का खुलासा न करने के विरोध में आज पश्चिम उप्र संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष आशु शर्मा और पीड़ित लोहा व्यापारी प्रवीण वशिष्ठ के साथ दर्जनों व्यापारी एसएसपी नितिन तिवारी से उनके कार्यालय में मिले। व्यापारियों ने लूट का खुलासा न होने पर एसएसपी से रोष जाहिर किया।
एसएसपी ने दिया आश्वासन
व्यापार मंडल अध्यक्ष आशु शर्मा ने कहा कि थाना पुलिस घटना के खुलासे में निष्क्रियता दिखा रही है। अपराधी खुलेआम घटनाएं कर रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से कहा कि 18 लाख की लूट की घटना अगर पांच दिनों मे नहीं खुलती तो बड़ी संख्या में जिले के व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां कप्तान कार्यालय पर जमा करा धरना देंगे। कप्तान नितिन तिवारी ने व्यापारियों को जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
14 May 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
