
Muharram 2023: मोहर्रम जुलूस के दौरान दिन में 11 बजे से रात 2 बजे तक दिल्ली रोड पर यातायात बंद, जाने रूट डायवर्जन
Muharram 2023: मोर्हरम के अवसर पर विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूसों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनायें रखने हेतु आज शनिवार को दोपहर 11.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक दिल्ली रोड़ पर बागपत स्टैण्ड तिराहें से बेगमपुल, जीरोमाईल के बीच समस्त भारी वाहनों को निम्नानुसार डायर्वट किया जायेगा। आवश्यकतानुसार हल्के वाहनों को भी विभिन्न जुलूसों की स्थिति को देखते हुए जुलूस मार्ग को छोड़कर अन्य मार्गो पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। दिल्ली व बागपत की ओर से आने वाली रोड़वेज बसें जिनको भैसाली बस अडडे पर आना है उन्हे परतापुर बाईपास से सरधना फ्लाईओवर से दायें मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहें से रजबन पैट्रोलपम्प से लाल क्वाटर मोड़, नैनसी चौराहा, औघडनाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड़ से वेस्ट एण्ड रोड़ होकर गुरू तेग बहादुर से बायें मुड़कर जली कोठी होते हुए भैसाली रोड़वेज बस स्टैण्ड आ सकती है। वापसी में दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसें इसी मार्ग से वापस जा सकेगी।
मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोड़वेज की बसें भी जादूगर चौराहे से दाहिने मुड़कर सैन्ट जोन्स स्कूल के सामने से रजवन पैट्रोल पम्प से लाल क्वार्टर मोड़ नैनसी चौराहा, ओघड़नाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड़ से वेस्ट एण्ड रोड़ होकर गुरू तेग बहादुर से बायें मुड़कर जली कोठी होते हुए भैसाली रोड़वेज बस स्टैण्ड आ सकती है। वापसी मे दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसें इसी मार्ग से वापस जा सकेगी। बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गाजियाबाद व दिल्ली जाना है ऐसे भारी वाहन कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी, एल-ब्लॉक से बायें मुड़कर व बिजली बम्बा चौकी से दाहिनें मुड़कर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगी।
मुजफ्फरनगर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गढ़ मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना है ऐसे वाहन जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी होकर यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जा सकेगें।
दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन जिन्हे हापुड रोड़, गढ़ रोड़ व मवाना रोड़ जाना है वह परतापुर बाईपास तिराहें से दैनिक जागरण चौक (शोप्रिक्स मॉल) से बिजली बम्बा बाईपास से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
Published on:
29 Jul 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
