scriptGood News: अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, शुरू हो रही हैं बंद की गईं ये ट्रेनें | trains running for Dehradun after 3 months | Patrika News

Good News: अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, शुरू हो रही हैं बंद की गईं ये ट्रेनें

locationमेरठPublished: Feb 08, 2020 09:55:04 am

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

देहरादून में स्टेशन निर्माण के कारण मुख्य ट्रेनों का संचालन था बंद
तीन महीने से बंद की गई थी ट्रेनें, आठ फरवरी से की जा रही शुरू
हरिद्वार और देहरादून जाने वाले यात्रियों को आ रही थी कठिनाई

 

meerut
मेरठ। ट्रेन (Trains) का सफर पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। पिछले तीन महीने से देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) जाने वाले यात्रियों को मुख्य ट्रेनें बंद होने से जो दिक्कतें आ रही थी, उससे उन्हें आठ फरवरी से निजात मिल रही है। शनिवार से उन मुख्य ट्रेनें (Main Trains) में वे यात्रा कर सकेंगे, जिन्हें पिछले साल 10 नवंबर में बंद कर दिया गया था। देहरादून स्टेशन के री-मॉडलिंग कार्य के चलते इन मुख्य ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः CCSU: 15 फरवरी से नहीं अब इस तारीख से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाएं, विश्वविद्यालय ने जारी की स्कीम

देहरादून रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन 10 नवंबर 2019 से रोक दिया गया था। कई ट्रेनें हरिद्वार और देहरादून की बजाय मेरठ और सहारनपुर तक ही संचालित की जा रही थी। आठ फरवरी से इनका संचालन हरिद्वार और देहरादून तक शुरू किया जा रहा है। 12018 शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार से देहरादून तक जाएगी, पहले ये हरिद्वार तक जा रही थी। संगम के साथ लिंक ट्रेन 14113 जो सामान्य रूप से मुरादाबाद होते हुए हरिद्वार जाती है, यह ट्रेन भी पिछले तीन महीने से मेरठ तक आ रही थी, अब यह ट्रेन देहरादून तक जाएगी।
यह भी पढ़ेंः CAA के विरोध की आड़ में PFI ने वेस्ट यूपी में भड़काई थी हिंसा, 40 से ज्यादा आरोपियों पर कड़ी निगाह

इसी तरह अन्य ट्रेनों का संचालन भी देहरादून तक किया जाएगा। इनमें 19019 बांद्रा टर्मिनल से देहरादून एक्सप्रेस मेरठ से होते हुए देहरादून जाएगी। 19020 देहरादून बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस देहरादून से चलेगी। 19031 अहमदाबाद से हरिद्वार मेल हरिद्वार तक जाएगी। 19032 हरिद्वार से अहमदाबाद मेल, हरिद्वार से बनकर चलेगी। 12018 देहरादून से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, जो अभी तक हरिद्वार तक जा रही थी, शनिवार से देहरादून तक चलेगी। 12017 शताब्दी नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली यह ट्रेन देहरादून तक जाएगी। इस ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। पिछले तीन महीने से लंबी दूरी की ट्रेनें मेरठ और सहारनपुर तक ही जा रही थी। इससे हरिद्वार और देहरादून जाने वाले यात्रियों को खासी कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो