24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama terror attack : पुलवामा के शहीदों को इस अनोखे तरीके से दी गई श्रद्वांजलि, देखकर हो जाएंगे हैरान

Pulwama terror attack काश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 जवानों को आज मेरठ में जगह—जगह कार्यक्रम कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी कड़ी में चौधरी चरण सिंह विवि में भी कंठ कोकिला लता मंगेशकर के गाए गीत 'ए मेरे वतन के लोगों' की गूंज के बीच शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर श्रद्धांजलि" दी गई।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Feb 14, 2022

Pulwama terror attack : पुलवामा के शहीदों को इस अनोखे तरीके से दी गई श्रद्वांजलि,देखकर हो जाएंगे हैरान

Pulwama terror attack : पुलवामा के शहीदों को इस अनोखे तरीके से दी गई श्रद्वांजलि,देखकर हो जाएंगे हैरान

Pulwama terror attack 'ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी' लता मंगेशकर के गाए इस गाने की पंक्तियों से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चौधरी चरण सिंह विवि के ललित कला विभाग द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवान शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर वाई विमला प्रति कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने शहीदों के बलिदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि पुलवामा के इन शहीद युवा जाबाजों ने अपना सर्वस्व राष्ट्र पर न्योछावर कर दिया। अपने देश को अपने परिवार और समाज से बढ़कर माना राष्ट्र सर्वोपरि है। जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी युवाओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को श्रद्धापूर्वक वहन करना ही इनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं एवं संयोजिका डॉ0 अलका तिवारी को इतने भावुक देशभक्ति पूर्ण आयोजन के लिए साधुवाद दिया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने कहां पुलवामा आतंकी हमले में हमले में शहीद 40 जवान के बलिदान को नमन करते भारत में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और जवानों का बदला सूत समेत वापस लिया। हम शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

यह भी पढ़े : Chaudhary Charan Singh University : अब मिलेगी पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा,नौकरी पेशा को मिलेगी सहुलियत

कार्यक्रम संयोजिका डॉ अलका तिवारी ने कहा अपने व्हाट्सएप की डीपी में मोमबत्ती की फोटो लगाकर या किसी चौराहे पर 2 मिनट का मौन रखकर तस्वीर खींचाकर श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करनी है अपितु हम अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होना होगा। इस अवसर पर प्रो. बिंदु शर्मा, प्रोफेसर अल्पना, तथा डॉ0 मितेंद्र के साथ ही छात्र—छात्राओं और कर्मचारियों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। देशभक्ति पूर्ण नारे तथा गीत प्रस्तुति भी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई।