17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेपी इंस्टीट्यूट में B-Tech की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों ने सड़क पर तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

कॉलेज से पढ़ाई कर लौटते वक्त कोहरे के कारण हुई दुर्घटना

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Dec 23, 2017

road accident

मेरठ. कोहरे के कारण एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक बीटेक के छात्र बताए जा रहे हैं। मामला थाना लालकुर्ती क्षेत्र के भगत लाइंस का है। गुरुवार देर रात दोनों युवक बाइक से अपने कॉलेज की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रात में सड़क पर अंधेरा और कोहरे की वजह से डिवाइडर नजर नहीं आया और तेज स्पीड बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर लगते ही दोनों सिर के बल सड़क पर जा गिरे। समय पर इलाज न मिलने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की शिनाख्त के प्रयास किया, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। उनके मोबाइल फोन लॉक होने के कारण पुलिस को उससे भी कोई मदद नहीं मिली।

एक बिहार का दूसरा हिमाचल का रहने वाला
शुक्रवार को दोनों की शिनाख्त बीटेक स्टूडेंटस आदित्य पुत्र अनिल निवासी बिहार और गौरव शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी हिमाचल के रूप में हुई। दोनों मवाना रोड स्थित जेपी इंस्टीट्यूट कॉलेज से बीटेक कर रहे थे। थाना प्रभारी लालकुर्ती वीरेंद्र कुमार के मुताबिक मृतक छात्रों की पहचान हो गई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने पर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

मोबाइल के लॉक खुले होते तो बच सकती थी जान
दोनों युवकों के पास पहुंचे कुछ लोगों ने उसके मोबाइल फोन उठाए और उनसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के फोन लॉक होने के कारण वे फोन नहीं कर सके।