26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर खून से लाल हुई सड़क, दो बाइक सवारों की गई जान, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights: -लॉकडाउन खुलने के बाद बढ़ गए सड़क हादसे -वाहनों की तेज स्पीड ले रही दो पहिया वाहन चालकों की जान -गश्ती पुलिस और हाइवे पर तैनात एंबुलेंस भी नहीं पहुंचती समय से

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 23, 2020

मेरठ। लॉकडाउन खुलने के बाद हाईवे पर हादसों की संख्या भी बढ़ रही है। आए दिन हाईवे पर सड़क खून से लाल हो रही है। बुधवार देर शाम अलग—अलग हादसों में दो बाइकसवारों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों हादसों में अज्ञात वाहनों ने बाइक सवारों का टक्कर मारी और तेज रफ्तार से हाईवे से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। एक मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में ज्यादा हुआ हाथियों का शिकार, जानिए क्यों

एक हादसे में वलीदपुर गांव निवासी 25 वर्षीय पुनीतराज उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। जो अपने दोस्त अमरदीप पुत्र चतरे के साथ फलावदा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में रिश्तेदारी में गया था। परिजनों के मुताबिक दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी एनएच-58 पर गांव मामूरी के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनाें को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुनीतराज ने दम तोड़ दिया। जबकि अमरदीप को शहर के अस्पताल में रेफर कर दिया।

मृतक के भाई दुर्गेशराज ने बताया कि पुनीत मजदूरी करता था। उसकी पत्नी सोनिया, दो बेटी व एक बेटा है। दुर्गेशराज के मुताबिक उनकी उन्नाव में दरोगा की ट्रेनिंग चल रही है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वहीं, इस मामले में देरशाम तक तहरीर नहीं दी गई।

यह भी पढ़़ें: अब UP के इस शहर में बनेंगे मेट्रो कोच, जर्मन तकनीक का होगा इस्तेमाल

दूसरा हादसा हाईवे पर ही दौराला साईं मंदिर के पास हुआ। सरधना क्षेत्र के गांव बेगमाबाद निवासी बबलू बाइक से मुजफ्फरनगर जा रहा था। साईं मंदिर के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर टोल प्लाजा की एंबुलेंस ने घायल बबलू को मोदीपुरम स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बबलू की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने थाने में हादसे की तहरीर भी नहीं दी।