
हापुड हाईवे पर सड़क दुर्घटना के दौरान ट्रक के भीतर घुसा तेज रफ्तार कंटेनर।
Meerut News: बुलंदशहर-हापुड़ हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मारी। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा धान से भरे ट्रक का रस्सा खींचते समय हुआ। मरने वालों में दोनों वाहनों के क्लीनर शामिल हैं। वहीं कंटेनर का चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को अलग किया।
सोमवार देर रात बुलंदशहर-हापुड़ हाईवे पर फफूंडा केे पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार आए कंटेनर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों वाहनों के क्लीनर की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों को क्रेन मंगवाकर अलग करना पड़ा।
धान से भरे ट्रक का रस्सा था ढीला
मेरठ से धान लेकर ट्रक हापुड़ जा रहा था। हाईवे पर खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा के पास ट्रक का रस्सा ढीला हो गया। चालक ने ट्रक किनारे खड़ा किया और क्लीनर नानक के साथ मिलकर रस्सा को खींचने लगे। इसी बीच पीछे से आए कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का आगे का हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया।
दोनों वाहनों के क्लीनरों की मौत
ट्रक का रस्सा खींच रहे क्लीनर नानक निवासी स्याना बुलंदशहर और कंटेनर के क्लीनर ने मौके पर दम तोड़ दिया। कंटेनर की चालक की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी राजीव सक्सेना ने बताया कि कंटेनर के क्लीनर की कोई पहचान नहीं हो पाई है।
देर रात क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को अलग किया गया और दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। चालक की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया है।
Published on:
19 Sept 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
