
विक्रम संवत 2080 में पड़ेगे दो सावन और शुभ फल देने वाला पुरुषोत्तम मास
विक्रमी संवत 2080 आज शुरु हो गया। ज्योतिष के मुताबिक पिंगल नाम के इस संवत के राजा बुध होंगे और मंत्री पद का दायित्व शुक्र निभाएंगे।
नव संवत्सर में दो सावन के अलावा शुभ फल प्रदान करने वाला पुरुषोत्तम मास इस साल पड़ रहा है। इस दिन सृष्टि संवत के अनुसार धरती 195 करोड़ वर्ष की हो जाएगी।
नवसंवत्सर के पहले दिन चैत्र नवरात्र शुरु हुए हैं। नवरात्र के नौवें दिन श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी 30 मार्च को मनाया जाएगा।
हिंदू धर्म के अनुसार विक्रमी संवत के कुल 60 नाम हैं। जो हर साल बदल जाते हैं। लेकिन इनके अलावा और भी अनेक महापुरुषों के नाम से संवत्सर हैं।
नया विक्रमी संवत 2080 आज बुधवार से प्रारंभ हो गया है। यह संवत सभी जगह प्रचलित है। इस वर्ष का राजा बुध है और मंत्री शुक्र। भारतीय प्राच्य विद्या सोसाइटी के निदेशक डाॅ. प्रतीक मिश्र बताते हैं कि नया संवत वृश्चिक लग्न में प्रारंभ हो रहा है।
नए साल में गुरु का संचार मेष राशि में रहेगा। बुध और शुक्र का साथ होने के कारण नृत्य, गायन और कला के क्षेत्र में भारत का नाम होगा। यह संवत मिश्रित फल प्रदान करेगा।
Published on:
22 Mar 2023 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
