24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्रम संवत 2080 में पड़ेगे दो सावन और शुभ फल देने वाला पुरुषोत्तम मास

आज से विक्रम संवत 2080 शुरु हो गया है। इस नव संवत में दो सावन पडे़गे। इसी के साथ शुभ फल देने वाला पुरुषोत्तम माह भी पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 22, 2023

विक्रम संवत 2080 में पड़ेगे दो सावन और शुभ फल देने वाला पुरुषोत्तम मास

विक्रम संवत 2080 में पड़ेगे दो सावन और शुभ फल देने वाला पुरुषोत्तम मास

विक्रमी संवत 2080 आज शुरु हो गया। ज्योतिष के मुताबिक पिंगल नाम के इस संवत के राजा बुध होंगे और मंत्री पद का दायित्व शुक्र निभाएंगे।


यह भी पढ़ें : Weather Update: बारिश ने तोड़ा 43 साल का रिकार्ड, 10 डिग्री तक गिरा तापमान

नव संवत्सर में दो सावन के अलावा शुभ फल प्रदान करने वाला पुरुषोत्तम मास इस साल पड़ रहा है। इस दिन सृष्टि संवत के अनुसार धरती 195 करोड़ वर्ष की हो जाएगी।

नवसंवत्सर के पहले दिन चैत्र नवरात्र शुरु हुए हैं। नवरात्र के नौवें दिन श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी 30 मार्च को मनाया जाएगा।

हिंदू धर्म के अनुसार विक्रमी संवत के कुल 60 नाम हैं। जो हर साल बदल जाते हैं। लेकिन इनके अलावा और भी अनेक महापुरुषों के नाम से संवत्सर हैं।

नया विक्रमी संवत 2080 आज बुधवार से प्रारंभ हो गया है। यह संवत सभी जगह प्रचलित है। इस वर्ष का राजा बुध है और मंत्री शुक्र। भारतीय प्राच्य विद्या सोसाइटी के निदेशक डाॅ. प्रतीक मिश्र बताते हैं कि नया संवत वृश्चिक लग्न में प्रारंभ हो रहा है।


यह भी पढ़ें : Video: आदिपीठ देवी के इस मंदिर में पूजा करने से पूरी होती है मनोकामनाएं

नए साल में गुरु का संचार मेष राशि में रहेगा। बुध और शुक्र का साथ होने के कारण नृत्य, गायन और कला के क्षेत्र में भारत का नाम होगा। यह संवत मिश्रित फल प्रदान करेगा।