18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में दूषित पानी पीने से बीमार दो की मौत, शहर में दहशत

मेरठ में दूषित पानी पीने से बीमार होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज दूषित पानी पीने से बीमार एक वृद्धा और किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। सरधना कस्बे में दूषित पानी से हुई दो मौत के बाद दहशत का माहौल है। मेरठ के सरधना में दूषित पानी पीने से बीमार लोगों की संख्या अब 100 के पार हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 12, 2022

मेरठ में दूषित पानी पीने से बीमार दो की मौत, शहर में दहशत

मेरठ में दूषित पानी पीने से बीमार दो की मौत, शहर में दहशत

जनपद के सरधना में दूषित पानी से बीमार होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दूषित पानी पीने से बीमार हुए हुए लोगों की हालात गंभीर होने पर उनको अब हायर सेंटर रेफर किया गया है। आज शनिवार को दूषित पानी से बीमार एक वृद्ध महिला और किशोर की हालात अधिक बिगड़ जाने पर दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।


सरधना में दूषित पानी पीने से बीमार दो लोगों की मौत से दहशत का माहौल है। पिछले कई दिनों से सरधना में दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। जिसके चलते लोगों को अस्पताल में भी भर्ती करवाया जा चुका है। सरधना सीएचसी में सभी बेड दूषित पानी पीने वाले बीमार मरीजों से भरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : दूषित पानी से बढ़ी मरीजों की संख्या, DM और CMO पहुंचे सरधना

बताया गया है कि दो दिन पहले दूषित पानी से बीमार महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। दूषित पानी पीने से बीमार महिला की हालात बिगड़ने पर उसको मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां पर आज उसकी हालात बिगड़ने पर मौत हो गई। सरधना में छह दिन से दूषित पानी पीने से मोहल्ला मंडी चमारन में तकरीबन 100 लोग अब तक बीमार हो चुके हैं। दूषित पानी पीने से बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत गंभीर बनी है। जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी दूषित पानी पीने से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। दूषित पानी पीने से मौत की खबर से पूरे शहर में दहशत फैली हुई गई।