
दलित युवक की पत्नी कर रही थी पहले करवाचौथ की तैयारी, पति के साथ हो गई ये घटना, फैल गया तनाव
मेरठ। एक तरफ गांव-देहात और महानगर में जहां सभी लोग करवाचौथ की तैयारी में जुटे थे। महिलाएं बाजार में सामान लेने के लिए जुटी हुई थी वहीं दूसरी तरफ मुंडाली थाना क्षेत्र में घटी एक घटना से गांव में करवाचौथ के दिन भी तनाव फैला रहा। मुंडाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए विवाद के दौरान संप्रदाय विशेष के पिता-पुत्रों ने अनुसूचित जाति के युवक पर छुरे से हमला बोलते हुए उसका गला रेत डाला। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकित की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी करवाचौथ की तैयारी कर रही थी। पति के घायल होने से घर में घटना को लेकर आक्राेश है। उसकी पत्नी सविता की करवाचौथ की तैयारी रखी रह गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर दो संप्रदायों से जुड़ी घटना होने के चलते गांव में तनाव है।
यह भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2018: करवा चौथ व्रत में इस तरह परिवार आैर ड्यूटी के बीच सामंजस्य के साथ काम करती हैं महिला पुलिस अफसर
गांव के ही एक युवक से हो गया था विवाद
गढ़ रोड स्थित मऊ खास निवासी सतीश के अनुसार शुक्रवार की रात उसका पुत्र अंकित (18) गांव में घूम रहा था। अंकित की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी। इसी दौरान उसका किसी बात को लेकर गांव के रहने वाले एक युवक से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान सूखे अली और उसके पुत्रों साबिर, शहजाद व सर्रू आदि ने अंकित पर छुरे से हमला बोल दिया। आरोपियों ने अंकित पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसका गला रेत डाला। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। खून से लथपत अंकित को सड़क पर तड़पता छोड़ आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल अंकित को अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी साबिर को हिरासत में ले लिया। एसओ रितेश कुमार ने बताया कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। वहीं, प्राइवेट हाॅस्पिटल में भर्ती अंकित की हालत गंभीर बनी है। उधर, दो संप्रदायों से जुड़ी घटना होने के चलते गांव में तनाव है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Published on:
27 Oct 2018 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
