
video : करवाचौथ के लिए महिलाओं ने की तैयारी, पार्लर्स में रही भीड़
उदयपुर. करवा चौथ शनिवार को मनाया जा रहा है। इस खास दिन के लिए सुहागिनें तैयारी में जुट गई हैं। पति की दीर्घायु के लिए निर्जल रहकर चंद्र दर्शन कर वे रात को व्रत खोलेंगी। सुहागिनें अपने सोलह शृंगार की तैयारी को लेकर सुबह से जुटी हुई हैंत्र शहर के ब्यूटी पार्लर्स में भी हलचल बढ़ गई है। महिलाएं मेनिक्योर, पेडिक्योर, फैशियल करवा रही हैं। साथ ही मेहंदी व स्पेशल मेकअप भी करवा रही हैं। लेडीज का कहना है कि यह सिर्फ एक त्योहार या व्रत ही नहीं है, बल्कि अपने साथी को प्यार का अहसास दिलाने का उपयुक्त माध्यम है। खूबसूरत दिखना है ख्वाहिश करवाचौथ के दिन हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वे सबसे खूबसूरत व स्पेशल दिखें। इसके लिए मेकअप में केवल कुछ बातों पर गौर किया जाए तो आपके चेहरे से निगाहें नहीं हटेंगी। ब्यूटी एक्सपट्र्स के अनुसार, आमतौर पर लेडीज डार्क मेकअप कर लेती हैं। उन्हें अपनी स्किन कलर का ध्यान में रखते हुए मेकअप करना चाहिए। अगर डार्क कॉम्पलेक्शन हो तो ज्यादा डार्क मेकअप न हो। वहीं, फेयर कलर में थोड़ा डार्क किया जा सकता है। लेकिन, ज्यादा डार्क मेकअप अच्छा नहीं लगता है क्योंकि उससे फेस ग्लो करने के बजाय पर पैचेज दिखते हैं। इसलिए बेस लाइट रखना चाहिए। आई मेकअप व लिप मेकअप डार्क होना चाहिए, इससे चेहरा उभरकर आता है। चिक बोन उभरी हुई हो तो साइड से ब्लशिंग करें, लेकिन चिक बोन दबी हुई हो तो चिक के ऊपर ब्लशिंग करें।
Published on:
27 Oct 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
