
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
मेरठ। मेरठ पुलिस भी कोरोना की गिरफ्त में आने लगी है। पहले एक दारोगा की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है। दारोगा की मौत के शोक से अभी जिला पुलिस निकली भी नहीं थी कि एक और बुरी खबर महकमे के भीतर से आई। अब ट्रैफिक विभाग में कार्यरत दो महिला कांस्टेबल की रिपेार्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों ही पुलिस सीओ कार्यालय में पेशी पर तैनात हैं।
बता दें कि इससे पहले एक दरोगा की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। मृतक दरोगा चौकी फतेल्लापुर प्रभारी थे। दारोगा की मौत के बाद अब दो महिला कांस्टेबल के कोरोना पाजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है। जनपद में अब तक पांच पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि इनमें से कई ठीक भी हो चुके हैं।
वहीं पीएसी की छठी वाहिनी में भी कोरोना कोहराम मचा चुका है। जहां की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बहुत परिश्रम करना पड़ा। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पीएसी की चेन टूट पाई थी। कोरोना संक्रमित दोनों महिला पुलिसकर्मी को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है।
Updated on:
11 Jun 2020 01:25 pm
Published on:
11 Jun 2020 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
