
मेरठ। Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) के निमयों में कुछ बदलाव किए हैं। अगर किसी को अपने आधार में कोई भी जानकारी जुड़वानी या बदलवानी है तो उसके लिए आधार UIDAI ने नई व्यवस्था की। इसके अंतर्गत UIDAI ने देश के कई शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरु कर रही है। इस सेंटरों पर नया आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। अगर किसी को नाम, पता, जन्मतिथि ठीक या अपडेट करवानी है तो इन सेंटरों से लाभ लिया जा सकेगा। ये सेंटर यूपी समेत अन्य प्रदेशों में शुरू किए जा रहे हैं।
अब लेना होगा अपाइंटमेंट
UIDAI की नई सुविधाएं लेने के लिए लोग बैंकों, पोस्ट आफिसों और आधार सेवा केंद्र से लाभ ले सकेंगे, लेकिन नए नियमों के मुताबिक इन सेवाओं को लेने के लिए आनलाइन अपाइंटमेंट लेना होगा। यह आनलाइन अपाइंटमेंट नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जेंडर, बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए लेना होगा। इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट https://uiai.gov.in/ पर जाएंगे। फिर My Aadhaar पर टैब करेंगे। इसके बाद 'बुक एन अपाइंटमेंट' आप्शन पर जाकर आपको अपना शहर चयनित करना होगा। इसके बाद 'प्रोसेस्ड टू बुक एन अपाइंटमेंट' पर क्लिक करें।
नए पेज पर तीन आप्शन
क्लिक करने के बाद नया पेज खुलने पर इसमें तीन आप्शन आएंगे, जो 'न्यू आधार’, 'आधार अपडेट' और 'मैनेज अपाइंटमेंट' के होंगे। अब इसमें अपनी जरूरत से कोई भी आप्शन चुन सकते हैं। यदि आपको आधार कार्ड में अपडेट करवानी है तो आधार अपडेट का आप्शन चुनिए। इसमें मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी एंटर करते हैं तो एप्लीकेशन वेरीफाई हो जाएगी। इसके बाद वहां दिए गए फार्म में अपनी जानकारी भरेंगे तो इसमें अपाइंटमेंट से जुड़ी जानकारी पूछी जाएगी। जानकारी भरने के बाद बुकिंग अपाइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट चुनना पड़ेगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आनलाइन अपाइंटमेंट बिल्कुल फ्री है, इसमे किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। इससे उन लोगों को बेहद राहत मिलेगी, जो अपने आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए परेशान हैं।
Published on:
17 Sept 2019 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
