
मेरठ। नौचंदी क्षेत्र केे एक मोहल्ले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। परिवार केे लोग बेटी का प्रेम विवाह करने को तैयार हैं, लेकिन युवती लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है। परिवार के लोगों ने जब बेटी पर दबाव बनाया तो युवती ने पहले विरोध किया, फिर थाने में जाकर हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच करने की बात कही है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती खुद पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाती है। युवती का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती ने अपने प्यार के बारे में अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। परिवार के लोग दोनों का प्रेम विवाह कराने को तैयार हो गए, लेकिन युवती ने साफ कह दिया कि वह अभी चार साल शादी नहीं करना चाहती। उसने परिजनों से कह दिया कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर अपना कॅरियर बनाएगी और इसके बाद ही शादी करेगी।
युवती के परिवार के लोगों का कहना है कि बेटी की इस हरकत से आसपास के लोग छींटाकशी करते हैं। परिवार के लोगों ने जब उसे घर से निकालने की धमकी दी तो युवती ने थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी। यहां एसआई अलका चौधरी ने दोनों पक्षों को काफी समझाया, लेकिन परिवार के लोगों ने युवती के सामने शर्त रखी कि अगर उनकी बेटी शादी नहीं करती तो प्रेमी से संबंध तोडऩा पड़ेगा। युवती की जिद है कि लिव-इन रिलेशनशिप में घर के अंदर ही रहेगी और इसके बाद ही शादी के बारे में सोचेंगे। नौचंदी इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई है।
Published on:
27 Sept 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
