
School Close: यूपी के बेसिक स्कूलों की छुटटी बढ़ाई, जानिए अब कब खुलेंगे यूपी में बेसिक प्राइमरी स्कूल
School Close: यूपी के बेसिक शिक्षा स्कूलों में ग्रीष्मकलीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। यूपी के बेसिक शिक्षा स्कूलों में 26 जून से नया पढ़ाई सत्र शुरू होना था। लेकिन प्रदेश सरकार ने अब अब गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत अब प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा के सभी स्कूल यानी कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के स्कूल अब 2 जुलाई से खुलेंगे। यानी नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों की गर्मी छुट्टियां एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी गई है। इसके आदेश बेसिश शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव प्रयागराज की ओर से प्रेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश आगामी 2 जुलाई 2023 तक के लिए बढ़ाया जाता है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने से पहले विद्यालयों में पर्याप्त साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था सुधार कर लिया जाए। यूपी के बेसिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए बडी खबर है। यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब 2 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी स्कूल तीन जुलाई से खुलेंगे।
पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 26 जून 2023 तक था। अब इसे छह दिनों के लिए और बढ़ाया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में मान्य होगा। पहले बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 15 जून तक तय की गई थी। जिसे बढ़ाकर 26 जून तक किया गया था।
अब ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 2 जुलाई 2023 तक कर दी गई है। 3 जुलाई को सभी स्कूल अपने निश्चित समय पर खुलेंगे। परिषद ने स्कूलों के खुलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय के अलावा मिड डे मील की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
25 Jun 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
