11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board ने बदला परीक्षा का स्वरूप, पास होने के लिए अब इन सवालों के देने होंगे जवाब

पाठयक्रम पहले ही एनसीईआरटी की तर्ज पर किया। इसी शैक्षिक सत्र से बदलेगा परीक्षा का प्रारूप। दो खंड में होगा प्रश्नपत्र का प्रारूप।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 15, 2021

up_board.jpg

मेरठ। कोरोना संक्रमण काल ने सभी बोर्डों (board exams) की पढ़ाई और परीक्षा का स्वरूप बदल दिया है। सीबीएसई (cbse) के बाद अब यूपी बोर्ड ने भी कक्षा नौ की परीक्षा (exams) का प्रारूप बदल दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (board exams) के तय प्रारूप के अनुसार अब कक्षा 9वीं की परीक्षा (exams) में पहली बार छात्र-छात्राओं को बहुविकल्पीय सवालों का भी जवाब देना होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग का यह दूसरा बड़ा फैसला माना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले पाठ्यक्रम को एनसीईआरटी की तर्ज पर किया जा चुका है। इसकी वजह प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवाल एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से ही तैयार होते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उमस भरे मौसम में जानलेवा निमोनिया पसार रहा पांव, जानिए लक्षण और इलाज

दरअसल, बेसिक पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं की माध्यमिक स्तर की पढ़ाई कक्षा नौ से ही शुरू होती है। अभी तक कक्षा नौ में सिर्फ प्रश्नों के तीन खंड होते थे जिसमें लधुउत्तरीय,दीर्घ उत्तरीय और विस्तृत प्रश्न होते थे। लेकिन अब यूपी बोर्ड इसी शैक्षिक सत्र से कक्षा 9 की परीक्षा का प्रारूप बदल रहा है। अब प्रश्नपत्र में दो खंड होंगे। पहले खंड में पूर्णांक का 30 फीसद अंकों के बहुविकल्पीय सवाल होंगे। जबकि दूसरे खंड में 70 प्रतिशत अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे। वहीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षा पिछले वर्ष के अनुसार होगी। विभाग कालेजों में मासिक टेस्ट कराने के साथ ही त्रैमासिक परीक्षाएं भी कराएगा, उसके भी पूर्णांक जारी किए गए हैं।

ऐसा होगा परीक्षाओं का पूर्णांक

कक्षा लिखित त्रैमासिक अर्धवार्षिक

9 70 35 70

10 70 35 70

11-12 ए 100 50 100

11-12 बी 75 38 75

11-12 सी 70 35 70

11-12 डी 60 30 60

11-12 ई 50 25 50

यह भी पढ़ें: 16 जुलाई को सूर्य कर रहे कर्क राशि में प्रवेश, इन 6 राशियों पर पड़ेगा सीधा प्रभाव

मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड के सचिव राणा सहस्त्राशु सुमन ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण से सबक सीखा है। 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं हो सकी। यूपी बोर्ड को सभी कालेजों से कक्षा नौ व 11 की वार्षिक व अर्धवार्षिक परीक्षा के साथ ही प्रीबोर्ड तक के अंक मांगने पड़े थे। इस बार से कालेजों को मासिक से लेकर वार्षिक परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थियों के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।