
Exam
मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2020) में नकलचियों पर इस बार निगरानी और कड़ी करने की तैयारी चल रही है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) तो होंगे ही, साथ ही इनकी लाइव मॉनिटरिंग भी की जाएगी। यह जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के कार्यालय से होगी। इसके लिए वाइस सीसीटीवी कैमरे सभी परीक्षा केंद्रों में लगाए जाएंगे, जिन परीक्षा केंद्रों में पिछले साल नहीं लगे थे, उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है। अन्यथा वह परीक्षा केंद्र निरस्त होगा। लाइव मॉनिटरिंग के लिए भी सभी परीक्षा केंद्रों में जेनरेटर की सुविधा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीआईओएस गिरजेश चौधरी ने बताया कि इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से नजर रखी जाएगी। इसकी तैयारी शुरू की गई है। इसी बीच, डीआईओएस ने उन सभी परीक्षा केंद्रों में वाइस सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने पिछले साल ये कैमरे नहीं लगवाए थे। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे डीआईओएस कार्यालय से इंटरनेट के जरिए जुड़ेंगे, जिससे यहां से लाइव मॉनिटरिंग हो सके। सूत्रों की मानें तो इस बार 100 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना है। पिछली बार 90 परीक्षा केंद्र थे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्र प्रभारियों को डाटा आनलाइन रखा होगा। उन्हें ये डाटा प्रतिदिन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भेजना होगा।
Published on:
06 Nov 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
