2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : थाने पहुंचा युवक बोला, साहब मैने पत्नी का कत्ल कर दिया है मुझे गिरफ्तार कर लो

Murder : पति-पत्नी के बीच रात में विवाद हुआ था। सुबह करीब चार बजे पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद थाने पहुंचा और बोला मुझे गिरफ्तार कर लो।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Shivmani Tyagi

Apr 19, 2025

murder

हत्यारोपी पति

Murder : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस से बोला, ''साहब मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए''

तड़के चार बजे थाने पहुंचा हत्यारोपी मोहित

यह मामला मेरठ के मोहल्ला माधवपुरम का है। हत्यारोपी मोहित पत्नी सलोनी और दो बच्चों के साथ माधवपुरम के एक मकान में किराए पर रहता था। इसकी शादी करीब 9 वर्ष पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली सलोनी से हुई थी। यह घटना शनिवार की है। शनिवार तड़के करीब 4:00 बजे मोहित मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने पहुंचा। थाने में सुबह-सुबह माहौल बिल्कुल शांत था। पहला दे रहे संत्री से मोहित ने कहा कि, मुझे गिरफ्तार करवा दो। संत्री पहले तो इसकी बात समझ नहीं पाए लेकिन उन्हे इतना समझ आ गया कि मामला गड़बड़ है। संत्री ने तुरंत सीनियर को इस बारे में बताया। जब मोहित सीनियर के पास पहुंचा तो उसने बताया कि, ''मैने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, हत्या करने के बाद सीधे खाने पहुंचा हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए''

मोहित की बात सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

इसके बाद पुलिस मोहित के साथ उसके किराए के मकान में पहुंची। यहां दिन निकलते ही जब अपने घर पर पुलिस देखी तो मकान मालिक हैरान रह गया। बाद में पता चला कि खुद मोहित ही पुलिस को लेकर पहुंचा है। मोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इस घटना के पीछे अभी तक कोई खास वजह सामने नहीं आई है। बस इतना ही पता चला है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। वारदात से पूर्व भी देर रात तक दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद तड़के दिन निकालने से पहले ही मोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में पकड़े गए हथियार तस्कर, कई पिस्टल बरामद