
हत्यारोपी पति
Murder : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस से बोला, ''साहब मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए''
यह मामला मेरठ के मोहल्ला माधवपुरम का है। हत्यारोपी मोहित पत्नी सलोनी और दो बच्चों के साथ माधवपुरम के एक मकान में किराए पर रहता था। इसकी शादी करीब 9 वर्ष पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली सलोनी से हुई थी। यह घटना शनिवार की है। शनिवार तड़के करीब 4:00 बजे मोहित मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने पहुंचा। थाने में सुबह-सुबह माहौल बिल्कुल शांत था। पहला दे रहे संत्री से मोहित ने कहा कि, मुझे गिरफ्तार करवा दो। संत्री पहले तो इसकी बात समझ नहीं पाए लेकिन उन्हे इतना समझ आ गया कि मामला गड़बड़ है। संत्री ने तुरंत सीनियर को इस बारे में बताया। जब मोहित सीनियर के पास पहुंचा तो उसने बताया कि, ''मैने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, हत्या करने के बाद सीधे खाने पहुंचा हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए''
इसके बाद पुलिस मोहित के साथ उसके किराए के मकान में पहुंची। यहां दिन निकलते ही जब अपने घर पर पुलिस देखी तो मकान मालिक हैरान रह गया। बाद में पता चला कि खुद मोहित ही पुलिस को लेकर पहुंचा है। मोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इस घटना के पीछे अभी तक कोई खास वजह सामने नहीं आई है। बस इतना ही पता चला है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। वारदात से पूर्व भी देर रात तक दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद तड़के दिन निकालने से पहले ही मोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
Published on:
19 Apr 2025 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
