
UP Lekhpal Recruitment Exam 2022 : सॉल्वर गैंग का सरगना सुमित एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
UP Lekhpal Recruitment Exam 2022 उप्र लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 और सरकारी भर्ती परीक्षाओं में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। सरगना का नाम सुमित हेवा है। सॉल्वर गैंग सरगना सुमित हेवा को एसटीएफ ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को सॉल्वर गैंग सरगना से हुई पूछताछ में चौकाने वाले राज हाथ लगे हैं। यह भी पता चला है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले से भी सॉल्वर गैग सरगना सुमित के तार जुड़े हुए हैं।
सॉल्वर गैंग सरगना सुमित रेलवे में ग्रुप डी का कर्मचारी है। वह शामली के इलम रेलवे स्टेशन पर तैनात है। लेकिन असल में वह सॉल्वर गैंग का सरगना है। सुमित अब तक दर्जनों अभ्यर्थियों को ठग चुका है। एसटीएफ को सॉल्वर गैंग का सरगना सुमित से कई जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में सॉल्वर गैंग आरोपी सुमित ने बताया कि 2018 में रेलवे ग्रुप डी के लिए हुई भर्ती परीक्षा में उसने अपने गैंग के सदस्यों को बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। हालांकि बायोमेट्रिक मशीन में उसके आदमी पकड़े गए थे।
सुमित ने बताया कि जुलाई 2022 में यूपी में लेखपाल परीक्षा में अभ्यर्थी की परीक्षा दिलवाई है। उसके गैंग के पांच सदस्य अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में एसटीएफ लगी हुई है। एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि सॉल्वर गैंग के सरगना सुमित के अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Updated on:
06 Oct 2022 07:38 pm
Published on:
06 Oct 2022 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
