21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री दिनेश खटीक पर पद और रसूख के दुरुपयोग का आरोप, जलशक्ति विभाग में पत्नी के भाई और बहनोई को दिलाया ठेका

Meerut News: योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक पर पद और रसूख के दुरूपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। ये आरोप आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लगाए हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 20, 2023

meerut news

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर पार्टी पदाधिकारियों के साथ।

Meerut News: मेरठ सर्किट हाउस में आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक पर अपने पद और रसूख के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री दिनेश खटीक के संबंध में यह शिकायत प्राप्त हुई है कि मेरठ में नौ कॉलोनी में उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहभागिता है।
ये अवैध कॉलोनी किला रोड आकाशवाणी के बराबर, मवाना रोड पर एफआईटी कॉलेज के पास, कृष्ण लोक कॉलोनी के बराबर, अयोध्या कुंज कॉलोनी के बराबर, मवाना रोड से गुर्जर चौक वाले रास्ते पर, अमहेड़ा बिजली घर से आगे, अमहेडा बंबा सिवाया रास्ते पर, ट्रांसलम स्कूल परिसर तथा जेपी रेजिडेंस के अंदर आम के बाग में बताएं गए हैं।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उक्त अवैध निर्माण से मेरठ विकास प्राधिकरण को अरबों रुपए के राजस्व हानि होने के आरोप है। इन तथ्यों की पूरी जानकारी के बाद भी मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मंत्री के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप हैं।


इसके अलावा मंत्री दिनेश खटीक द्वारा जल शक्ति मंत्री होने के बाद भी अपने सगे बहनोई सचिन कटारिया को अपने ही विभाग में सरकारी ठेके देने की शिकायत प्राप्त हुई है। दिनेश खटीक पर खंड विकास क्षेत्र, हस्तिनापुर के ग्राम सभा सैदपुर फिरोजपुर और रामराज, अनूप शहर गंगानगर शाखा, नगर पंचायत दौराला और नगर पंचायत परीक्षितगढ़ मैं अपने पद का दुरुपयोग कर अपने साले सचिन कटारिया और अजय को ठेका दिलवाने और आउटसोर्सिंग का काम दिलवाने का आरोप है।

अमिताभ ठाकुर ने सैदपुर फिरोजपुर ग्राम के वर्ष 2019-20 और 2021 20-21 के ट्रांजैक्शन अभिलेख प्रस्तुत किए, जिसमें कटारिया ट्रेडर्स के नाम से क्रमशः 16.62 लाख तथा 26.56 लाख अर्थात कुल लगभग 43 लख रुपए गए हैं। उन्होंने कहा कि कटारिया ट्रेडर्स के प्रोपराइटर स्वयं मंत्री के साले सचिन कटारिया बताए गए हैं, जो बिजली विभाग में सहायक अभियंता बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Meerut News: मेरठ से बालिका का अपहरण, टीपी नगर से लापता छात्रा चंडीगढ़ से बरामद

उन्होंने लगा कि ये अत्यंत गंभीर आरोप हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से इन तथ्यों की जांच की मांग की और कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो मंत्री दिनेश खटीक को मंत्रिमंडल से निष्कासित किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी इस प्रकरण को लोकायुक्त के समक्ष ले जाएगी। प्रेस वार्ता में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा तथा मेरठ जिला अध्यक्ष रोहित सोम सहित अन्य लोग मौजूद थे।