
Hastinapur Eco Tourism News : योगी के बाद उनके मंत्री ने किया हस्तिनापुर में इको टूरिज्म शुरू करने का दावा
Hastinapur Eco Tourism News महाभारत के इतिहास से जुड़ी हस्तिनापुर की धरती पर आज योगी सरकार के एक और राज्यमंत्री पहुंचे। जिन्होंने हस्तिनापुर में इको टूरिज्म की संभावनाओं के दावे किए। प्रदेश के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने दावा किया कि हस्तिनापुर में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट विकसित किए जाएंगे। योगी के राज्यमंत्री केपी मलिक ने दावा किया कि हस्तिनापुर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी को इको टूरिज्म के रूप में विकसित कर नई पहचान दिलाई जाएगी। जिसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। बता दें कि राज्यमंत्री केपी मलिक आज शुक्रवार को वन विभाग द्वारा प्राचीन दिगंबर जैन बड़े मंदिर की अयोध्यापुरी धर्मशाला में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
इस दौरान राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि धरती मां के श्रृंगार के लिए पेड़ पौधों की भूमिका अहम है। पेड़ पौधों को धरती मां का आभूषण कहा है। राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि वन और वन्य जीवों के संरक्षण और जागरूकता के लिए सरकार कई प्रकार के कार्यक्रम चला रही है। इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मोदी और योगी सरकार में हस्तिनापुर में कई बड़े प्रोजेक्ट के तहत कार्य किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी का विकास सरकार की प्राथमिकता है। हस्तिनापुर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी क्षेत्र अद्भुत है। यह भूमि पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। राज्यमंत्री ने कहा कि हस्तिनापुर में रेस्क्यू सेंटर बनाना प्रस्तावित है। इसके लिए पहली किश्त पांच करोड़ रुपये वन विभाग को आवंटित की गई है। पूरा प्रोजेक्ट 15 करोड़ रुपये का है। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने वन प्रशिक्षण केंद्र में बनने वाले वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर शिलापट का अनावरण किया।
Published on:
07 Oct 2022 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
