31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : कांवड़ लाने वाले शाकिर को परिवार वालों की धमकी, शिव पूजा नहीं छोड़ी तो कर देंगे हत्या !

UP News : मेरठ का रहने वाला शाकिर अपने दोस्त के साथ हरिद्वार से कांवड़ लाया था। अब परिजनों और मोहल्लेवासियों ने शाकिर को धमकी दी है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Shivmani Tyagi

Jul 27, 2025

Shakir

शाकिर की फाइल फोटो

UP News : मेरठ का रहने शाकिर को भोले बाबा की भक्ति भारी पड़ गई। शाकिर अपने दोस्त के साथ हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल वाली कावड़ लेकर आया था। रास्ते में तो इसका बड़ा सम्मान हुआ लेकिन घर पहुंचने पहुंचते ही इसका स्वागत डंडों से हुआ। इतना ही नहीं हत्या की धमकी भी मिली है।

दोस्त के साथ हरिद्वार से उठाई थी कांवड़ ( UP News )

उत्तर प्रदेश के मेरठ की यह घटना आपको हैरान कर देगी। मेरठ के फलावदा का रहने वाले युवक शाकिर ने हरिद्वार से कांवड़ उठाई थी। हरिद्वार से कावड़ उठाकर भोले बाबा का अभिषेक करना इस युवक को भारी पड़ गया। घर पहुंचते ही इसका डंडों से स्वागत हुआ। परिवार वालों ने इस पर डंडे बरसा दिए। आरोप है कि परिवार वालों और मोहल्ले वालों ने ये तक कह दिया कि, अगर शिव को मनाना नहीं छोड़ा तो हत्या कर देंगे। पीड़ित शाकिर ने अब पुलिस से गुहार लगाते हुए आशंका जताई है कि उसके परिवार वाले उसकी हत्या कर सकते हैं। शाकिर ने कहा है कि वह हिंदू बनना चाहता है और हिंदू धर्म अपनाना चाहता है।

रास्ते में शिविरों में हुआ जोरदार स्वागत

आपको बता दें कि जब हरिद्वार से कावड़ लेकर शकीरा निकला था तो खतौली में एक शिविर में शिवको ने उसे फील्ड देकर सम्मानित भी किया था शाकिर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट अलग-अलग संप्रदाय के लोग कर रहे थे शकीरा को यह उम्मीद नहीं थी कि घर पर पहुंचते ही डंडे बरसने शुरू हो जाएंगे शकीरा ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पहुंचा तो उसकी पिटाई की गई परिवार वालों ने उसे समझाया धमकाया और साफ कह दिया कि अगर शिव की पूजा नहीं छोड़ेगातो तुझे। मेरठ पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।