
मेरठ। शहर के नौचंदी थाने (Nauchandi Police Station) में हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। थाने के दो दरोगाओं (sub-inspectors) में 20 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) को लेकर हाथापाई हो गई। इसमें दोनों की वर्दी तक फट गई। हाथापाई के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को धमकी भी दी। करीब आधा घंटे तक नौचंदी थाने में यह सब चलता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी (Policemen) सबकुछ तमाशा देखते रहे। बाद में इंस्पेक्टर (Inspector) ने आकर बीच-बचाव किया और इस मामले की रिपोर्ट एसएसपी (SSP) को भेज दी। फिलहाल इस मामले में जांच शुरू हो गई है।
नौचंदी क्षेत्र में एक अस्पताल मालिक और युवती के बीच का मामला है। अस्पताल मालिक की पत्नी और युवती ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज करा रखा है। मालिक जेल में बंद है। अस्पताल मालिक की पत्नी ने कोर्ट में युवती के खिलाफ एक और वाद दायर किया था। इसकी जांच कोर्ट ने नौचंदी थाने को दी थी। इंस्पेक्टर नौचंदी तपेश्वर सागर ने जांच दरोगा विपिन कुमार सौंपी। अस्पताल मालिक की पत्नी के सहयोगी ने दरोगा पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया। शुक्रवार की सुबह वह नौचंदी थाने पहुंचा और दरोगा पर रिश्वत लेकर भी काम नहीं करने का आरोप लगाया। इसके बाद वह दरोगा की वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाने से गुस्साए दरोगा विपिन कुमार ने उसके साथा मारपीट कर दी। इसके बाद थाने में हंगामा मच गया। इसके बाद युवक के पक्ष में थाने के दरोगा प्रेमपाल सामने आ गया। इस पर दोनों दरोगाओं में हाथापाई शुरू हो गई। थाने में हंगामा करीब 30 मिनट तक चला और वहां मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। हाथापाई ऐसी हुई कि दोनों दरोगाओं की वर्दी फट गई।
जानकारी मिलने के बाद नौचंदी इंस्पेक्टर थाने पहुंचे और दोनों दरोगाओं को जमकर फटकार लगाई। साथ ही रिश्वत लेने की जांच कराने की बात कहकर युवक को वापस भेजा। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि युवक ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, जबकि दरोगा ने रिश्वत नहीं लेने की बात कही है। इससे दरोगाओं में हाथापाई हुई। उनकी रिपोर्ट आधिकारियों को भेजी गई है।
Published on:
05 Oct 2019 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
