19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerrut News: यूपी पुलिस के लापता सिपाही का शव मेरठ की भोला की झाल में मिला

सात दिन से लापता चल रहे यूपी पुलिस के सिपाही का शव मेरठ की भोला झाल से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 04, 2023

Meerrut News: यूपी पुलिस के लापता सिपाही का शव मेरठ की भोला की झाल में मिला

यूपी पुलिस का लापता सिपाही

एक हफ्ते से लापता चल रहे यूपी पुलिस के सिपाही अरविंद कुमार का शव आज मंगलवा को भोला झाल से बरामद हो गया है।

सिपाही अरविंद कुमार सात दिन से लापता चल रहा था। सात दिन पूर्व सिपाही अपनी पत्नी को लेने के लिए सुसराल गया था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था।

लापता सिपाही अरविंद कुमार की कार नानू गंगनहर पुल के पास लावारिस अवस्था में खड़ी मिली थी। उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

आज भोला की झाल में सिपाही का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें जिला बागपत के कस्बा पट्टी धंधान थाना छपरौली, निवासी सिपाही अरविंद कुमार मुरादाबाद पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात था।

भाई रवि के अनुसार, अरविंद कुमार 27 मार्च को सात दिन की छुट्टी लेने के बाद घर आया था।

भाई रवि ने बताया कि अरविंद उसी दिन घर से यह कहकर निकला था कि वह अपनी सुसराल कस्बा टीकरी थाना दोघट से पत्नी और बच्चों को लेकर मुरादाबाद जाएगा।


यह भी पढ़ें : उमेश पाल को योगी के मंत्री नंदी ने 5 करोड़ के लिए मरवाया और केस में अतीक को निपटा दिया: SP


तीन दिन बाद ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर विभाग ने उन्हें सूचना दी। 29 मार्च को उसकी गुमशुदगी छपरौली थानें में दर्ज करवाई गई।

इसके बाद अरविंद कुमार की तलाश छपरौली थाना पुलिस ने शुरू की। जांच के दौरान अरविंद कुमार की कार नानू गंगनहर पुल के समीप खड़ी मिली।

आज मंगलवार को भोला झाल गंगनहर में शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना पर जानी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव गंगनहर से निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए।

इस दौरान अरविंद कुमार के भाई रवि ने उसकी शिनाख्त की। जानी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश के 3 और विधायकों की जाने वाली है सदस्यता? तीनों हैं मुस्लिम

जानी थानाध्यक्ष राजेश कंबोज ने बताया कि शव गंगनहर में पीछे से बहता हुआ आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सिपाही की मौत के कारण का पता चल पाएगा।

सिपाही अरविंद कुमार का शव मिलने की जानकारी पर छपरौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।