25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dowry Harassment Meerut : सिपाही की पत्नी ने एसएसपी से लगाई गुहार, ससुरालियों से जान बचाओ सरकार

Dowry Harassment News Meerut यूपी पुलिस के सिपाही की पत्नी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसएसपी रोहित सजवाण से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सिपाही की पत्नी का कहना है कि उससे पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है। वहीं ससुर और देवर से उसकी आबरू को खतरा है। महिला ने कहा कि उसका पति अनैतिक संबंध बनाने की मांग करता है। एसएसपी मेरठ ने महिला को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए संबंधित थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 07, 2022

सिपाही की पत्नी ने एसएसपी से लगाई गुहार, ससुरालियों से जान बचाओ सरकार

सिपाही की पत्नी ने एसएसपी से लगाई गुहार, ससुरालियों से जान बचाओ सरकार

Dowry Harassment News Meerut जिस यूपी पुलिस पर महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा है। उसी पुलिस के सिपाही के घर में महिला की आबरू सुरक्षित नहीं है। यूपी पुलिस के एक सिपाही की पत्नी अपनी दास्ता लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और उसने कार्रवाई की मांग की है। सिपाही की पत्नी ने अपने ससुर और देवर से अपनी आबरू को खतरा बताया है। मामला थाना खरखौदा क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। जहां की निवासी महिला आज एसएसपी मेरठ के कार्यालय पहुंची। महिला ने एसएसपी दीपक मीणा को बताया कि उसकी शादी को 11 साल हो गए हैं।

इन 11 सालों में उसको तीन बेटियां पैदा हुई है। तीन बेटियों के होने पर उसका पति नवीन जो कि यूपी पुलिस में सिपाही है। उसको दोष देता है। सिपाही की पीड़ित पत्नी का आरोप है कि ससुराल वालों का भी आरोप है कि तीन बेटियां होने के लिए वह अकेली ही जिम्मेदार है। महिला ने बताया कि अब ससुराल वाले पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। उसका सिपाही पति अपने परिजनों के साथ मिलकर उसको अपमानित करता रहता है। आरोप लगाया कि वह अनैतिक यौन संबंध बनाना चाहता है। सिपाही की पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसकी सास, ससुर, ननद व नंदोई सभी मिलकर उसको परेशान करते हैं।


यह भी पढ़ें : Deepak murder Case Meerut : आईजी मेरठ ने दीपक हत्याकांड की जांच बागपत पुलिस को सौंपी,SOG पहुंची गांव

महिला का कहना है कि ऐसे में ससुराल में जीना दुश्वार हो गया है। महिला ने बताया कि सिपाही पति के ड्यूटी पर जाने के बाद ससुर और देवर ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बताया कि मुश्किल से उसने आबरू बचाई। महिला ने बताया कि दो सितंबर को कुंआ पूजन के लिए वह अपने मायके गई थी। उसने ये बातें अपनी मां व पिता को बताईं। वहीं मायके से उसके माता-पिता समझाने के लिए उसके साथ आए थे। लेकिन ससुराल वालों ने माता—पिता को बंधकर बनाकर बुरी तरह से पीटा। एसएसपी ने सिपाही की पत्नी को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।