3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के थानों में भी पुलिस नहीं है महफूज, ट्रैक्टर चालक ने सिपाही का कर दिया ये हाल

अपने ही थाने में नहीं लिखी गई सिपही की रिपोर्ट, सीमा विवाद का बहना बनाकर टरकाया

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Dec 09, 2017

up police

मेरठ. सड़क पर पब्लिक महफूज नहीं। इस तरह की खबरे रोज पढ़ते हैं, लेकिन थाने में सिपाही ही महफूज न हो यह पहली बार सुनने में आ रहा है। सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है, लेकिन यह घटना तो यही बया कर रही है। मामला सिपाही की मारपीट तक ही सीमित रहता तो ठीक था, लेकिन उसके साथ भी वही हुआ, जो आम लोगों के साथ थाने में बर्ताव होता है। उसकी रिपोर्ट उसी के थाने में नहीं दर्ज की गई।

फलावदा थाने के एक सिपाही पर उसके थाने से चंद कदम की दूरी पर एक ट्रैक्टर ट्राली चालक ने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। सिपाही की जमकर मारपीट की गई। थाने पहुंचने के बाद सिपाही ने मामले की जानकारी दी, जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। थाने की बदनामी न हो, इसलिए पुलिस ने सीमा विवाद का बहाना बनाकर सिपाही को टरका दिया।

जानकारी के अनुसार फलावदा थाने में मंसूर अहमद पुत्र अहसान निवासी बढसू थाना रतनपुरी कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात हैं। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह मंसूर अपने साथी नौशाद पुत्र अली मोहम्मद के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर से थाने आ रहा था। थाने से चंद कदम की दूरी पर फलावदा कांटे के पास पहुंचते ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने अचानक ब्रेक मार दिए, जिसमें वह दोनों बाल-बाल बच गए। उन्होंने चालक से देखकर चलाने को कहा तो उसने गाली गलोज कर दी। सिपाही भी सामने अपना थाना देखकर रौब में आ गया और उसने वर्दी की हनक में चालक को दो हाथ रसीद कर दिए। फिर क्या था, चालक ने आव देखा न ताव और पिल पड़ा सिपाही के उपर।

फोन करके बुलाए हमलावर
आरोप है कि चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। वहां पहुंचे एक दर्जन युवकों ने सिपाही और उसके साथी के साथ जमकर मारपीट की। युवकों ने इस दौरान सिपाही का परिचय पत्र फाड़ दिया। सिपाही के शोर मचाने पर थाने से मौके पर पहुंचे साथी सिपाही को देखकर आरोपी युवक भाग निकले।

सूचना पर थाने में मचा हड़कंप
थाने पहुंचने के बाद सिपाही ने पूरा मामला थाना में अपने साथी पुलिसकर्मियों के बताया, जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस ने सीमा विवाद का बहाना बनाकर सिपाही की रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया, जबकि घटना स्थल थाने से चंद कदम की दूरी पर ही था। इस संबंध में जब एसपी देहात राजेश कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जानकारी नहीं है।